Samsung Galaxy S23 FE की गिरी कीमत, Half Price में मिल रहा AI फीचर वाला धांसू फोन


Samsung Galaxy S23 FE, Samsung

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 एफई

Samsung Galaxy S23 सीरीज के सबसे अफोर्डेबल फोन में बड़ा प्राइस कट किया गया है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से आधी कीमत में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे Republic Day Sale में यह फोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Samsung Galaxy S23 FE पर ऑफर्स

सैमसंग ने इस फोन को 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की लॉन्च प्राइस 69,999 रुपये थी। हालांकि,कंपनी ने लॉन्च के बाद फोन की कीमत में 5,000 रुपये का प्राइस कट किया था, जिसके बाद यह फोन 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा था। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया था।

फ्लिपकार्ट पर चल रहे रिपब्लिक डे सेल में Samsung Galaxy S23 FE को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक Flipkart Axis Bank कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा करीब 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज पुराने फोन पर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE 5G के फीचर्स

  • सैमसंग के इस AI फीचर्स से लैस फोन में 6.4 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
  • यह फोन सैमसंग के Exynos 2200 AI प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
  • Galaxy S23 FE में 4,500mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
  • फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का 3x ऑप्टिकल जूम वाला OIS कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Sanchar Saathi ऐप, अब फर्जी कॉल और मैसेज फोन से करें रिपोर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *