प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान जारी, लगातार बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़


Mahakumbh 2025, Mahakumbh 2025 News, Mahakumbh News

Image Source : PTI
महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक महाकुंभ के पहले पांच दिनों में 7 करोड़ 29 लाख से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज के दिन भी अनुमान है कि लगभग 30 लाख लोग संगम में स्नान करेंगे। महाकुंभ का यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

आज प्रयागराज आएंगे सीएम योगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचने वाले हैं, जहां वे आगामी मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या के विशेष अवसर पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं। प्रशासन ने इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा सके। मौनी अमावस्या पर आयोजित होने वाला अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे प्रमुख आकर्षण होगा।

महाकुंभ में कई श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र

बता दें कि महाकुंभ में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह से लेकर हर्षा रिछारिया तक के बारे में जानने में लोगों की काफी दिलचस्पी देखी गई। वहीं, पुणे से आईं मॉडल वर्षा सानवाल भी अब सुर्खियों में हैं। वर्षा ने मॉडलिंग के अपने करियर को छोड़कर एक महीने के कल्पवास के लिए महाकुंभ में साधना करने का निर्णय लिया है। वह संगम की रेत पर बैठकर ध्यान और साधना करती हैं, और उनका मानना है कि संस्कृत के ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि लोग सनातन धर्म के प्रति जागरूक हों।

महाकुंभ में कई बाबा भी चर्चा में आए

महाकुंभ 2025 के आयोजन के साथ ही कई बाबा भी चर्चा में आए हैं। एंबेस्डर वाले बाबा से लेकर कांटों पर सोने वाले बाबा तक को मीडिया में लगातार सुर्खियां मिली हैं। इन्हीं के बीच रुद्राक्ष वाले बाबा भी हैं, जो अपनी शिव भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं। बाबा ने रुद्राक्ष से 12 ज्योतिर्लिंग बनाए हैं और उनका दावा है कि उन्होंने केवल शिव भक्ति में रुद्राक्ष को पहन रखा है। श्रद्धालु उनकी इस भक्ति को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके आश्रम का दौरा कर रहे हैं। महाकुंभ में इस प्रकार के विभिन्न धार्मिक आकर्षणों के बीच श्रद्धालु इस पावन पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *