‘फ्री ले लो फ्री, मेरा वाला फ्री..’ मुफ्त योजनाओं की लगी झड़ी, आखिर किसे चुनेगी दिल्ली?


दिल्ली विधानसभा में फ्री योजनाओं की बारिश

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली विधानसभा में फ्री योजनाओं की बारिश

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान में मुफ्त योजनाओं का वादा छाया हुआ है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जनता को लुभाने के लिए हर तरह के प्रयास में लगी हैं। फ्री के वादों की तो भरमार है, अब तो दिल्ली की जनता भी कंफ्यूज है कि किसके वादे पर भरोसा करें, किसपर ना करें। बता दें कि दिल्ली में मतदान के लिए अब कम दिन ही शेष हैं, पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी। इससे पहले जो चुनावी वादे किए गए हैं, डालते हैं उनपर एक नजर…. 

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पहले के चुनाव में भी फ्री की योजनाओं का ऐलान किया था जिसमें से कुछ तो पूरा किया और कुछ अधूरे रहे। आप ने इस बार भी अपने मेनिफेस्टो में कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की है तो वहीं इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस जो अलग चुनाव लड़ रही है उसने भी जनता को कई तरह की मुफ्त सुविधाएं देने का ऐलान कर दिया है। इन दोनों पार्टियों के बाद अब भाजपा ने भी 17 जनवरी को जारी अपने घोषणापत्र में, महिलाओं को अपने चुनावी मैदान के केंद्र में रखते हुए, दिल्ली में कई वर्गों के लोगों के लिए कई सहायता देने की घोषणा की।

भाजपा ने किया वादा

भाजपा ने घोषणापत्र में महिलाओं पर जोर दिया गया है और ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत ₹2,500 मासिक सहायता का वादा किया है।

घोषणापत्र में ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना’ के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला के लिए ₹21,000 और छह पोषण किट की भी घोषणा की।

मेनिफेस्टो में कहा गया है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो सभी मौजूदा लोक कल्याण योजनाओं को जारी रखा जाएगा और भ्रष्टाचार को खत्म करके इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

पार्टी ने होली और दिवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर के साथ गरीब वर्ग के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का भी वादा किया है।

60 से 70 वर्ष की आयु के लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक पेंशन ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किया जाएगा; और वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रितों के लिए ₹2,500 से ₹3,000 तक दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी की घोषणाएं

महिलाओं के लिए आम आदमी पार्टी ने ₹2,100 देने की  घोषणा की है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को संजीवनी योजना नामक नई योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यह भी घोषणा की कि अगर AAP दिल्ली में सत्ता में लौटती है, तो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे।

दिसंबर में, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की। प्रमुख गारंटी में बेटियों की शादी के लिए ₹1 लाख और ₹10 लाख का जीवन बीमा शामिल है।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में किरायेदारों को अपनी मुफ्त बिजली और पानी योजना के तहत कवर करने का वादा किया।

कांग्रेस का वादा

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगार युवकों को 8500 रुपये हर महीने देने की बात कही। इसके साथ ही उन्हें एक साल की अप्रेंटिसशिप पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मकसद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

पूर्वांचली वोटरों को आकर्षित करने के लिए पार्टी ने छठ पर्व को महाकुंभ के तर्ज पर आयोजित करने का एलान किया है। पार्टी ने कहा कि यमुना किनारे इसके लिए जगह निर्धारित की जाएगी और इसका नाम दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा। 

कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया।

  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *