बिहार विधानसभा चुनावों पर असदुद्दीन ओवैसी की खास नजर, AIMIM के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान


Bihar Assembly Election, Asaduddin Owaisi, Asaduddin Owaisi News

Image Source : PTI
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी।

पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को बिहार चुनावों को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। ओवैसी ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने अपनी मौजूदगी से दिल्ली की सियासी फिजा में हलचल मचा दी है। ऐसे में बिहार में होने वाले चुनावों में भी वह जरूर पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

ओवैसी ने गठबंधन के सवाल पर भी दिया जवाब

हैदराबाद के सांसद ओवैसी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आये थे। ओवैसी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी (विधानसभा चुनावों में) अच्छा प्रदर्शन करेगी और उम्मीदवार जीतेंगे और विधायक बनेंगे।’ AIMIM के अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘बस इंतजार करें और देखिए क्या होता है।’ बता दें कि 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सियासी पंडितों को चौंका दिया था।

2020 के चुनावों में अच्छा था पार्टी का प्रदर्शन

2020 के विधानसभा चुनावों में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। चुनावों के बाद जब नतीजे आए तो AIMIM ने 5 सीटें जीतकर सभी को चौंका दिया था। 2020 के विधानसभा चुनावों में AIMIM का वोट शेयर 1.24 फीसदी था। उन चुनावों में AIMIM की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीतनराम मांझी की HAM, मुकेश सहनी की VIP, बहुजन समाज पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी तक को बिहार में ओवैसी की पार्टी से कम सीटें मिली थीं। ऐसे में ओवैसी जरूर उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बार सूबे में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *