हार्ट ट्रांसप्लांटेशन के लिए हैदराबाद मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 13 मिनट में तय की 13 किमी की दूरी


हैदराबाद मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर।

Image Source : INDIA TV
हैदराबाद मेट्रो ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर।

हैदराबाद: शहर के एक अस्पताल से हार्ट को दूसरे अस्पताल तक पहुंचाने में हैदराबाद मेट्रो ने अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए हैरदाबाद मेट्रो के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। इस ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से मेट्रो ने 13 मिनट में 13 किलोमीटर की यात्रा तय की, जिससे हार्ट को पहुंचाया गया। वहीं हैदराबाद मेट्रो के इस प्रयास की काफी सराहना की जा रही है। इस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए दाता के हार्ट को तेज और निर्बाध परिवहन के तौर पर दूसरे अस्पताल तक पहुंचाया गया।

डॉक्टर भी रहे मौजूद

हैदराबाद मेट्रो की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 17 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकडी-का-पुल इलाके में स्थित ‘ग्लेनेगल्स ग्लोबल’ अस्पताल तक दानदाता के हृदय को पहुंचाया गया। इसमें कहा गया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने से इस जीवन रक्षक मिशन को समय रहते अंजाम दिया जा सका। इसमें कहा गया कि यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक तैयार योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ। इस पूरी प्रक्रिया को चिकित्सकों की देखरेख में पूरा किया गया। 

हैदराबाद मेट्रो ने दिया योगदान

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) आपात सेवाओं का समर्थन करने और अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के माध्यम से समाज के हित में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें- 

यूपी में 9 साल से टीचर की नौकरी कर रही थी पाकिस्तानी महिला, जांच में हुआ खुलासा तो मचा हड़कंप

हवा में 20 मिनट तक उल्टा लटके रहे लोग, झूले का मजा बना सजा; Video देख दंग रह जाएंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *