Bigg Boss 18: फिनाले के पहले पलटा खेल! वोटिंग ट्रेंड में हुआ बड़ा उलटफेर, कौन होगा बिग बॉस 18 का असली विनर?


Bigg Boss 18

Image Source : INSTAGRAM
बिग बॉस 18 का असली विनर?

जैसे-जैसे टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। विनर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई हफ्तों तक चले ड्रामे, तीखी नोकझोंक और यादगार पलों के बाद, रियलिटी शो में अब टॉप 6 फाइनलिस्ट के बीच बिग बॉस ट्रॉफी को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कंटेस्टेंट्स बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी जीतने के काफी करीब हैं, लेकिन उसके पहले वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर हुआ है। वोटिंग ट्रेंड्स से हमें इस बात का अंदाजा लग रहा है कि शो कौन जीत सकता है। रजत दलाल इस सीजन के सबसे बड़े सरप्राइज साबित हुए हैं। उन्हें कुल वोटों में से 42% वोट मिल चुके हैं, लेकिन अब वोटिंग रिपोर्ट का समीकरण बदल गया है। रजत दलाल को पीछे करते हुए पहले स्थान पर विवियन डिसेना आ गए हैं। दर्शकों के अनुसार दोनों ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार हैं।

बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड में हुआ उलटफेर

दूसरी ओर, कुछ प्रतिभागी खतरे में नजर आ रहे हैं। ईशा सिंह को एलिमिनेशन के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, 60% दर्शकों ने उनके बाहर होने की भविष्यवाणी की है। वहीं चुम दरांग भी वेटिंग ट्रेंड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, जिन्हें 50% लोगों एलिमिनेट करना चाहते हैं। वहीं ‘बिग बॉस 18’ विनर वोटिंग ट्रेंड लिस्ट में पहले विवियन डिसेना, दूसरे स्थान पर रजत दलाल और तीसरे पर करण वीर मेहरा बने हुए हैं।

BB 18 टॉप 6 से ईशा सिंह होगी एलिमिनेट

वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से ईशा सिंह के एलिमिनेट होने की संभावना सबसे ज्यादा लग रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दर्शकों की ये भविष्यवाणी सच होती है कि नहीं।

बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा। ये शो लाइव आप टीवी और ओटीटी पर देख सकते हैं। बीबी 18 ट्रॉफी के साथ विनर को लगभग 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी मिलेगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *