DDA का धमाका! दिल्ली में 8 लाख रुपये में खरीदें फ्लैट, जानें इस हाउसिंग स्कीम में कैसे करें आवेदन


DDA Flats

Photo:DDA डीडीए फ्लैट्स

दिल्ली में अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो उसे पूरा करने का सुनहरा मौका है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) सस्ते फ्लैट की हाउसिंग स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम में आप 31 मार्च, 2025 तक फ्लैट की बुकिंग करा सकते हैं। सस्ते घरों की इस स्कीम में डीडीए अपने खरीदारों को घरों की कीमतों में 25 फीसदी तक छूट दे रहा है। आपको बता दें कि डीडीए ने इस बार श्रमिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत ये फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हुई है। डीडीए की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 1300 फ्लैट्स की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, स्पेशल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे।

श्रमिक आवास योजना में फ्लैट और कीमतें

  1. पात्रता: दिल्ली बिल्डर्स और अन्य निर्माण में लगे हुए कंस्ट्रक्शन वकर्स और पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी।
  2. कीमत: 8.6-8.8 लाख रुपये (25 प्रतिशत छूट के बाद)।
  3. उपलब्धता: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर।

सबका घर आवास योजना में फ्लैट और कीमतें 

  1. लाभार्थी: पंजीकृत कैब और ऑटो चालक, स्ट्रीट वेंडर, दिव्यांग व्यक्ति, महिलाएं, शहीदों के परिवार आदि। एससी/एसटी में शामिल लोग। 
  2. कीमत: 8.65 लाख रुपये से शुरू (25 प्रतिशत छूट के बाद)।
  3. उपलब्धता: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर।

स्पेशल हाउसिंग स्कीम में फ्लैट और कीमतें

  1. श्रेणी: एमआईजी (मध्यम आय समूह)
  2. शुरुआती कीमत: 29 लाख रुपये
  3. कुल उपलब्ध फ्लैट: 110
  4. स्थान: वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, द्वारका, जाफराबाद, रोहिणी और फैज रोड।
  5. उपलब्धता: ई-नीलामी के माध्यम से।

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग कैसे करें 

आप इन हाउसिंग स्कीम में शामिल फ्लैट की बुकिंग सिर्फ डीडीए की वेबसाइट https://dda.gov.in/ से कर सकते हैं। डीडीए ने पूछताछ के लिए टॉल फ्री नंबर 1800—011—0332 जारी किया है। खरीदार सस्ते फ्लैट की रजिस्ट्रेशन मात्र 2500 रुपये देकर करा सकते हैं। वहीं, बुकिंग के लिए 25000 रुपये देना होगा। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *