Explainer: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP, बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्यों अहम हैं महिला वोटर्स; कितना ताकतवर है ये फैक्टर?


Delhi Assembly elections

Image Source : INDIA TV
दिल्ली में ताकतवर हैं महिला वोटर्स

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। ऐसे में सभी पार्टियां महिला वोटों को लुभाने की खास कोशिश में लगी हैं। AAP हो या बीजेपी-कांग्रेस, तीनों ही पार्टियां महिला वोटरों के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। कारण साफ है, दिल्ली की महिला वोटरों में इतनी ताकत है कि वह किसी भी दल को सत्ता के सिंहासन की चाबी दिलवा सकती हैं।

दिल्ली के कुल वोटरों में महिलाओं का कितना रोल? 

दिल्ली में महिला वोटरों की संख्या 46 फीसदी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जब दिल्ली चुनावों की तारीख घोषित की थी तो उन्होंने बताया था कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर हैं, जिसमें पुरुष वोटरों की कुल संख्या 83.89 लाख और महिला वोटरों की कुल संख्या 71.74 लाख है। मतलब साफ है कि अगर कोई पार्टी महिला वोटरों को अपनी ओर लुभाने में सफल हो जाती है तो वह सियासी मैदान में बाकी की अपेक्षा मजबूत स्थिति में आ सकती है।

  • दिल्ली में कुल वोटर- 1.55 करोड़
  • कुल महिला वोटर- 71.74 लाख
  • कुल पुरुष वोटर- 83.89 लाख 

महिलाओं को कैसे लुभा रहीं पार्टियां?

AAP

  • महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा
  • महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा जारी रखने का वादा
  • संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की सुविधा 

BJP

  • महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा  
  • रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने और होली-दिवाली पर एक-एक रसोई गैस सिलेंडर फ्री में देने का वादा 
  • गर्भवती महिलाओं को 21 हजार देने का वादा। न्यूट्रीशनल किट भी देंगे

CONGRESS

  • प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा 
  • सरकार बनने पर 500 रुपये में रसाई गैस सिलेंडर देने का वादा 

इस चुनाव में पार्टियों द्वारा उतारी गईं महिला उम्मीदवार

दिल्ली में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत कितना?

साल 2020 में दिल्ली में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 62.6 था, वहीं महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 62.5 था। मतलब साफ है कि वोटिंग प्रतिशत के मामले में भी महिलाएं मजबूत स्थिति में हैं और वह अपनी सरकार चुनने के लिए एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाती हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *