गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, महिला पर्यटक और पायलट की हुई मौत


पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS
पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा।

पणजी: पैराग्लाइडिंग करना हर किसी का सपना होता है। हालांकि कई बार पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे भी होते रहे हैं, जिससे बचने के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी होती है। ऐसा ही एक हादसा उत्तरी गोवा से सामने आया है। यहां पैराग्लाइडिंग के दौरान लापरवाही की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पैराग्लाइडिंग कर रही एक महिला पर्यटक और उसके प्रशिक्षक की मौत हो गई है। पुलिस इस घटना के बारे में रविवार को जानकारी दी। 

नेपाल का नागरिक था पायलट

एक अधिकारी ने बताया कि ये हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुआ। उन्होंने बताया कि पुणे निवासी पर्यटक शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली (26) की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। महिला का प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था। अधिकारी ने बताया कि दाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर’ खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

गोवा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने इस मामले में कहा कि कंपनी और उसके मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी परेश काले के अनुसार, आरोपी शेखर रायजादा ने जानबूझकर अपनी कंपनी के पायलट को बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग कराने की अनुमति दी, जिससे पर्यटकों की जान खतरे में पड़ी। फिलाहल पुलिस की टीम हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, बॉर्डर के पास BSF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *