बेड पर सैफ अली खान और बगल में बेगम करीना, शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की फोटो, नाराज हुए फैंस


saif ali khan

Image Source : INSTAGRAM
शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ पर हुए हमले को लेकर किया ट्वीट

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आखिरकार मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है। सैफ पर हुए हमले के बाद से ही कई सेलिब्रिटी उन्हें लेकर अपना समर्थन जता रहे हैं। अब दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी। अभिनेता को लेकर अपना सपोर्ट जाहिर करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने एक फोटो शेयर की और साथ में लंबा-चौड़ा नोट लिखा। लेकिन, इस पोस्ट को लेकर अब वह खुद नेटिजंस के निशाने पर आ गए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की करीना-सैफ की एआई जनरेटेड फोटो

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान को लेकर अपना सपोर्ट दिखाते हुए जो तस्वीर शेयर की है, वह एआई जनरेटेड है। फोटो में सैफ अली खान अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और करीना उनके बगल में बैठी हैं। इस फोटो पर अब कई यूजर कमेंट कर रहे हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को ये बता रहे हैं कि उन्होंने सैफ-करीना की एआई जनरेटेड तस्वीर शेयर की है। एक यूजर ने लिखा- ‘सैफ-करीना की एआई जनरेटेड फोटो शेयर करने की क्या जरूरत है?’

saif ali khan

Image Source : INSTAGRAM

शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की थी करीना-सैफ की AI जनरेटेड फोटो

डिलीट किया पोस्ट

कमेंट्स देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और दोबारा बिना फोटो के अपना रिएक्शन ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के एक्शन की तारीफ की और शुक्रिया भी अदा किया। इसी के साथ सैफ को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं।

बिना फोटो के फिर किया ट्वीट

अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- ‘सैफ अली खान पर दुखद हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं। एक विनम्र अपील कृपया ‘दोषारोपण का खेल’ बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हम निश्चित रूप से अपने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सराहना करते हैं। आइए मामले को और अधिक जटिल न बनाएं। मामला जल्द सुलझ जाएगा, जितना जल्दी बेहतर होगा। सैफ सबसे शानदार स्टार/अभिनेता में से एक हैं और पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं। कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *