शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत


मनु भाकर के नानी और मामा की मौत।

Image Source : INDIA TV
मनु भाकर के नानी और मामा की मौत।

चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को था राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था।

मनु भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर सिंह।

Image Source : INDIA TV

मनु भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर सिंह।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है। (इनपुट- सुनील)

यह भी पढ़ें- 

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, महिला पर्यटक और पायलट की हुई मौत

26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, बॉर्डर के पास BSF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *