No Signal पर भी मोइबल यूजर्स कर सकेंगे कॉल और डेटा का इस्तेमाल, मिलेगी हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी


JIO, BSNL, AIRTEL, inter circle roaming, no singal, calls on no signal, any network

Image Source : फाइल फोटो
जियो एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स की खत्म होगी बड़ी समस्या।

अगर आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल आज के समय में लोगों से कनेक्ट रहने के लिए मोबाइल फोन एक अहम जरिया बन चुका है। कई बार हमें फोन में सिग्नल न होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से अगर आपको भी कॉलिंग में समस्या आती है तो अब यह परेशानी खत्म होने वाली है। दरअसल अगर आपके ऑपरेटर के नेटवर्क में प्रॉब्लम है तो भी अब आप आसानी से कॉल कर सकेंगे। 

आपको बता दें 17 जनवरी को, सरकार ने डिजिटल भारत निधि (DBN) द्वारा वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों को प्रदर्शित करने वाले एक कार्यक्रम के दौरान इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सुविधा शुरू की। इस सर्विस के शुरू होने के बाद रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के जरिए आसानी से कॉलिंग कर पाएंगे भले ही उनके सिम का नेटवर्क चला गया हो। 

jio, Airtel BSNL यूजर्स की समस्या होगी खत्म

अब मोबाइल यूजर्स किसी भी नेटवर्क का उपयोग करके DBN-वित्तपोषित टावर के माध्यम से 4G सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। सरकार द्वारा टेलिकॉम सर्विस प्रवाइडर्स को डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत वित्तीय सपोर्ट मिलने के बाद कई सारे मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या खत्म होने वाली है।

ऐसे में अगर मोबाइल यूजर्स भले ही किसी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस ले रहे हों लेकिन, वे नेटवर्क न होने पर डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत आने वाले मोबाइल टॉवर्स के जरिए किसी दूसरे नेटवर्क की सर्विस को इस्तेमाल कर सकेंगे। अब अलग अलग ऑपरेटर्स के यूजर्स अब एक ही टावर से 4G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। 

डिजिटल भारत निधि की इस पहल में लगभग 27,000 टॉवर्स का इस्तेमाल करके 35,400 से अधिक ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों में मोबाइल यूजर्स की नेटवर्क समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी। इतना ही नहीं इसके जरिए मोबाइल यूजर्स को हाई स्पीड 4G कनेक्टिविटी से जोड़ने में मदद मिलेगी। 

केंद्रीय मंत्री ने कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने DBN द्वारा वित्तपोषित 4G मोबाइल साइटों पर ICR सेवा के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण प्रगति बताया। सिंधिया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियाँ-BSNL, Airtel और Reliance- DBN द्वारा वित्तपोषित सभी स्थानों पर अपने नेटवर्क साझा करने के लिए सहयोग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 27,836 साइटों को कवर किया जाएगा, इस बात पर जोर देते हुए कि इस पहल का उद्देश्य न केवल कनेक्टिविटी को बढ़ाना है, बल्कि देश भर के उपयोगकर्ताओं को उनकी मोबाइल सेवाओं के बारे में अधिक विकल्प प्रदान करना है। 

यह भी पढ़ें- Jio लाया वैलिडिटी से डबल डेटा देने वाले सस्ते प्लान्स, 49 करोड़ यूजर्स की हुई मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *