बिग बॉस 18 को रविवार को इस सीजन का विनर मिल गया। टीवी अभिनेता करण वीर मेहरा को ग्रैंड फिनाले के दौरान इस सीजन का विजेता घोषित किया गया। अभिनेता चमचमाती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि अपने साथ ले गए। गौरतलब है कि विवियन, करण वीर मेहरा और रजत दलाल बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंस्टेंट थे। इन्हें जनता ने भर-भर के वोट किया। लेकिन, क्या आप इस सीजन के उस कंटेस्टेंट के बारे में जानते हैं, जिसने शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान को अपने गेम प्ले से सबसे ज्यादा इंप्रेस किया? नहीं तो चलिए आपको बताते हैं।
अविनाश मिश्रा ने जीता सलमान खान का दिल
ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा हैं, जो टॉप 4 तक पहुंचने के बाद बिग बॉस 18 के विनर की रेस से बाहर हो गए। टॉप 4 तक पहुंचने के बाद अविनाश मिश्रा एविक्ट हो गए, जिस पर वह बेहद इमोशनल हो गए। हालांकि, भले ही वह शो के विनर का टाइटल नहीं जीत पाए हों, लेकिन उन्होंने भाईजान सलमान खान का दिल जरूर जीत लिया।
टॉप 4 तक आकर विनर की रेस से बाहर हुए अविनाश
जैसे ही अविनाश मिश्रा टॉप 3 की रेस से बाहर हुए और स्टेज पर पहुंचे तो सलमान खान ने उनका हौसला बढ़ाया और साथ ही साथ उन्हें शो का सबसे एक्टिव कंटेस्टेंट भी बताया। आमिर खान अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर के साथ शो में उनकी फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जिनसे बात करते हुए सलमान खान ने अविनाश की जमकर तारीफ की।
सलमान खान ने की अविनाश मिश्रा की तारीफ
सलमान खान, अविनाश की तारीफ करते हुए कहते हैं- ‘मैंने बिग बॉस के कई सीज़न होस्ट किए हैं और मैं आपको बता दूं कि अविनाश पूरे सीजन में बहुत एक्टिव थे। शो के सबसे वर्सेटाइल कंटेस्टेंट। आपको आगे चलकर बहुत सारा काम मिलेगा। इतना काम मिलेगा कि आपको अपनी डेट्स मैनेज करनी पड़ेंगी।’ ये सुनकर आमिर खान भी अविनाश से बेहद इंप्रेस हो गए।
सलमान-आमिर के सामने की मिमिक्री
इसके बाद अविनाश ने सलमान खान और आमिर खान के सामने अपनी मिमिक्री स्किल्स भी दिखाईं, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स को अपने सामने देखकर वह काफी नर्वस हो गए। बता दें, अविनाश बिग बॉस 18 के पूरे सीजन के दौरान काफी चर्चा में रहे। अपने एंगर से लेकर रोमांटिक अंदाज तक से उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और साथ ही साथ अपनी मिमिक्री से भी दर्शकों का दिल जीता।