युद्ध का अंत! इजरायल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया, हमास ने भी 3 को छोड़ा


इजरायल ने रिहा किए फिलिस्तीनी कैदी।

Image Source : AP
इजरायल ने रिहा किए फिलिस्तीनी कैदी।

इजरायल और हमास के बीच करीब एक साल से अधिक समय से जारी जंग रविवार को अस्थायी रूप से थम गई है। इसके साथ ही गाजा में जारी भीषण तबाही थम गई है। सीजफायर के समझौते के तहत हमास की ओर से इजरायल के 3 बंधकों को रिहा कर दिया गया है और वे इजरायल पहुंच गए हैं। जो बंधक रिहा हुई हैं वे सभी महिलाएं हैं। वहीं, अब समझौते के तहत इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा कर दिया है।

ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे 

इजरायल ने जिन फिलिस्तीनी कैदियों को गिरफ्तार किया है उनमें ज्यादातर महिलाएं और नाबालिग बच्चे शामिल हैं। इजरायल ने इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को देश की सुरक्षा से संबंधित अपराध, पत्थर फेंकने से लेकर हत्या के प्रयास जैसे अधिक गंभीर आरोपों के लिए हिरासत में लिया था।

कब रिहा होंगे अन्य कैदी?

इजरायल और हमास के बीच अगर युद्धविराम जारी रहता है तो कैदियों की अदला-बदली का अगला चरण 25 जनवरी को होगा जो कि पहले से ही निर्धारित है। अगले एक्सचेंज में हमास इजरायल की 4 महिला बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद इजरायल हर बंधक के बदले में 30-50 फ़िलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा।

क्या है समझौते की शर्तें?

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है। हमास की शर्त ये है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। उधर इजराइल इसके एवज में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें- हमास ने इजरायल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया, गाजा में युद्धविराम पर बड़ा अपडेट

हमास ने 3 मासूम बच्चों समेत इस हंसते परिवार को जला दिया था जिंदा, इजरायल ने वीडियो जारी कर कहा-“कभी नहीं भूलेंगे”

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *