सैफ अली खान पर कैसे भारी पड़ा मामूली चोर? पुलिस जांच में सामने आई ये बात


saif ali khan

Image Source : INSTAGRAM
सैफ पर हमले के आरोपी को 24 जनवरी तक हिरासत में भेजा गया है

सैफ अली खान के घर में घुसकर अभिनेता पर हमला करने वाला आरोपी शहजाद आखिरकार पकड़ा गया। सैफ अली खान पर हमला करने के बाद उनके घर से भागने में कामयाब रहा आरोपी घंटों इधर-उधर घूमता रहा और अपनी पहचान छुपाने के लिए बार-बार कपड़े बदलता रहा। हालांकि, करीब 3 दिन तक की मशक्कत के बाद पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब रही। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शहजाद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर शहजाद, सैफ अली खान पर कैसे भारी पड़ गया?

सैफ अली खान पर कैसे भारी पड़ा शहजाद?

सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शहजाद पकड़ा जा चुका है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर मामूली कद-काठी वाला आरोपी सैफ अली खान पर इतना भारी कैसे पड़ गया? पुलिस जांच में पता लगा है कि आरोपी बांग्लादेश में स्पोर्ट्स खेलता था खास तौर पर प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह कुश्ती खेलता था और यही वजह थी कि वह अभिनेता को लहूलुहान कर पाया। हालांकि पुलिस उसके दावों की जांच कर रही है।

पहले भी की चोरी की कोशिश

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी वर्ली के जिस क्लब में काम करता था वहां भी किसी कस्टमर की अंगूठी चुराने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़ा गया। उस वक्त कस्टमर की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, लेकिन उसे काम हटा दिया गया था। ऐसा बताया जा रहा है, कि पिछले अगस्त के महीने में उसने चोरी करने की कोशिश की थी।

पुलिस की सुरक्षा में हैं सैफ अली खान

अगर सैफ अली खान के परिवार के सुरक्षा की बात की जाए तो मुंबई पुलिस के कांस्टेबल फिलहाल उनके साथ हैं। अस्पताल के गेट पर ही नहीं बल्कि उन्हें जिस वॉर्ड में रखा गया है वहां भी पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीना कपूर के साथ भी पुलिस का एक गार्ड रखा गया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *