Donald Trump Inauguration Live: शपथ ग्रहण समारोह स्थल खचाखच मेहमानों से भरा, ट्रंप भी अंदर पहुंचे



  • 10:07 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत

    शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत







  • 10:06 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे

    डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे







  • 10:05 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है

    ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है







  • 10:03 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया

    निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया







  • 10:00 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद

    निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद







  • 9:54 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग

    ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग







  • 9:53 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहले से मौजूद हैं। 







  • 9:52 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ

    ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। दुनिया भर के मेहमानों की मौजूदगी में ट्रंप लेने जा रहे हैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ







  • 9:49 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद

    पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद







  • 9:49 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप का परिवार भी अब यूएस कैपिटल हिल्स के अंदर प्रवेश कर रहा है

    ट्रम्प के परिवार के सदस्य अब अंदर जा रहे हैं। इनमें उनके बच्चे डॉन जूनियर, एरिक, इवांका, बैरोन और टिफ़नी मौजूद हैं। 







  • 9:47 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे

    अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे







  • 9:47 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट के सामने प्रमुख कंपनियों के सीईओ को भी मिला स्थान

    मेटा, एक्स और अमेज़ॅन के सीईओ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की पूरी कैबिनेट के सामने बैठाए गए। यह इस बात का संकेत है कि ट्रम्प ने अपनी एजेंसी प्रमुखों के मुकाबले कुछ सबसे शक्तिशाली कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रमुखों को महत्व दिया है।







  • 9:44 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश मौजूद

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश यूएस कैपिटल में हैं। 
    रॉबर्ट्स के नेतृत्व में सभी ने प्रवेश किया। सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्टीफ़न ब्रेयर भी मौजूद हैं।







  • 9:40 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से ठीक पहले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमने ट्रंप और उनकी टीम के सदस्यों से रूस के साथ सीधे संपर्क बहाल करने की उनकी इच्छा के बारे में बयान सुना है, जिसे निवर्तमान प्रशासन द्वारा हमारी कोई गलती न होने के बावजूद रोक दिया गया था।’’ पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा, ‘‘हमने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता के बारे में उनके बयान भी सुने हैं।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस तरह के दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हैं।’’ पुतिन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पकालिक युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी शांति आएगी और इसमें रूस के हितों को भी ध्यान में रखा जाएगा।







  • 9:36 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे







  • 9:34 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे







  • 9:30 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया

    ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया







  • 9:27 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    बाइडेन और हैरिस ने बतौर निवर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति एक्स पर अंतिम पोस्ट शेयर किया

    राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार सुबह एक जैसी पोस्ट में लिखा, “आपकी, अमेरिकी लोगों की सेवा करना हमारे जीवन का सम्मान रहा है।” दोनों पोस्ट में बाइडेन, प्रथम महिला जिल बिडेन, हैरिस और दूसरे सज्जन डौग एम्हॉफ की फोटो थी। 







  • 9:17 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ लेने से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने “यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि नए अमेरिकी प्रशासन के साथ रूस इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है। 







  • 9:14 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट

    जयशंकर ने लिखा, आज वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मुझे बतौर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज सुबह सेंट जॉन्स चर्च में उद्घाटन दिवस प्रार्थना सेवा में भी शामिल हुआ। 







  • 9:11 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    यूएस कैपिटल पर फिर फहराए गए अमेरिकी राष्ट्रध्वज

    यूएस कैपिटल्स से उतारे गए राष्ट्रीय ध्वज को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले फिर फहरा दिया गया है। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद जो बाइडेन के आदेश पर आधा झुका दिया गया था। हाउस स्पीकर माइक जान्सन के आदेश पर ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। 

     







  • 9:07 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    चीन से शपथग्रहण स्थल पर आया ट्रंप का समर्थक, कही बड़ी बात

    वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। यहां चीन से पहुंचे ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, “मैं मूल रूप से चीन से हूँ, लेकिन अभी मैं फ्लोरिडा के जैक्सनविले में रह रहा हूँ। मुझे ट्रम्प पसंद हैं। मुझे उम्मीद है कि हमें एक बेहतर भविष्य मिलेगा।”







  • 9:05 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे

    शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे। 







  • 8:54 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में हो रहा शपथ ग्रहण का आयोजन

    नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में किया जा रहा है। ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, “…ट्रम्प का फिर से राष्ट्रपति पद पर आना बहुत अच्छा है। मैं उनके द्वारा फिर से अमेरिका को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर उत्साहित हूँ…”







  • 8:51 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में पिलाई चाय

    बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में चाय पिलाई। साथ में उनकी पत्नी और जेडी वेंस व उनका परिवार भी मौजदू है। 







  • 8:47 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे हैं। ह्वाइट हाउस में सुरक्षा बहुत कड़ी है। अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है। 

     

     







  • 8:42 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    बाइडेन ने ट्रंप के लिए ओवल ऑफिस में छोड़ी चिट्ठी, जानें इसमें क्या है

    यह निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए यह परंपरा बन गई है कि वह अपने उत्तराधिकारी को एक पत्र लिखते हैं और उसे ओवल ऑफिस डेस्क की दराज में छोड़ देते हैं। जो नए राष्ट्रपति को मिलता है। हालांकि बाइडेन ने पत्र में क्या लिखा है, ये बताने से इनकार कर दिया। इससे 4 साल पहले ट्रंप ने भी बाइडेन के लिए एक ऐसी ही चिट्ठी लिखी थी। 

     







  • 8:37 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने की ट्रंप का स्वागत और आगवानी

    निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस में उनका जोरदार स्वागत और आगवानी की। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी मौजूद हैं।

     







  • 8:32 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से ये हस्तियां रह सकती हैं मौजूद

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से चीन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मौजूद रह सकते हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुकेश, नीता अंबानी की मौजूदगी रहेगी। वहीं अमेरिकी अरबपतियों में एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस के उपस्थित होने की उम्मीद है। 

     







  • 8:26 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे

    डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे। साथ में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी मौजूद हैं। 







  • 8:24 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए हुई प्रार्थना

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए प्रार्थना की गई, जिसमें कहा गया कि ईश्वर उन्हें अमेरिका को जानने और उसके लिए कुछ करने के लिए शक्ति और बुद्धि दें। 







  • 8:22 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं

    ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी रही निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं। 







  • 8:21 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर मांगा ईश्वर का आशीर्वाद

    शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर ईश्वर का आशीर्वाद का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने चर्ज जाने वाले अन्य लोगों की तरफ देखा… अपना सिर हिलाया और मुस्कुराहट दी। 







  • 8:19 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह

    ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। थोड़ी ही देर में ट्रंप शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचने वाले हैं। 







  • 8:17 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ Song

    बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ Song गूंजने लगा। इस गीत को आमिर मदनी ने गाया। 







  • 8:15 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन ने उनसे पूछा दिलचस्प सवाल

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हैं। 







  • 8:06 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप जारी कर सकते हैं इमिग्रेशन ऑर्डर

    राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन ऑर्डर जारी कर सकते हैं। ह्वाइट हाउस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। इसमें सीमा पर शरणार्थियों की पहुंच खत्म की जाएगी। दक्षिणी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी और जन्मजात नागरिकता को खत्म किया जा सकता है। यानि अप्रवासियों के बच्चे अमेरिका में पैदा होने पर नागरिकता के पात्र नहीं होंगे। 







  • 7:48 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से भेजवाई है खास चिट्ठी

    डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनके दोस्त पीएम मोदी ने एक खास चिट्ठी भेजवाई है, जिसे विदेश मंत्री एस जयशंकर लेकर अमेरिका पहुंचे हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं। 







  • 7:40 PM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है

    डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी ही देर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की वजह से जो बाइडेन ने देश में 30 दिन का शोक घोषित किया है। इसलिए ध्वज को आधा झुका दिया गया है। 










  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *