Jan 20, 2025
10:07 PM (IST)
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत
शपथ ग्रहण स्थल पहुंचने पर डोनाल्ड ट्रंप का हुआ जोरदार स्वागत
Jan 20, 2025
10:06 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए अंदर पहुंचे
Jan 20, 2025
10:05 PM (IST)
ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है
ट्रंप का पूरा परिवार शपथ ग्रहण स्थल में मौजूद है
Jan 20, 2025
10:03 PM (IST)
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूएस शपथ ग्रहण समारोह में प्रवेश किया
Jan 20, 2025
10:00 PM (IST)
निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद
निवर्तमान प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन और द्वितीय महिला भी मौजूद
Jan 20, 2025
9:54 PM (IST)
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह स्थल मेहमानों से खचाखच भरा, काफी लोग खड़े होकर ले रहे भाग
Jan 20, 2025
9:53 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहले से मौजूद हैं।
Jan 20, 2025
9:52 PM (IST)
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ
ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। दुनिया भर के मेहमानों की मौजूदगी में ट्रंप लेने जा रहे हैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ
Jan 20, 2025
9:49 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा समेत अन्य नेता मौजूद
Jan 20, 2025
9:49 PM (IST)
ट्रंप का परिवार भी अब यूएस कैपिटल हिल्स के अंदर प्रवेश कर रहा है
ट्रम्प के परिवार के सदस्य अब अंदर जा रहे हैं। इनमें उनके बच्चे डॉन जूनियर, एरिक, इवांका, बैरोन और टिफ़नी मौजूद हैं।
Jan 20, 2025
9:47 PM (IST)
अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
अमेरिका के लगभग सभी मौजूद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
Jan 20, 2025
9:47 PM (IST)
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की कैबिनेट के सामने प्रमुख कंपनियों के सीईओ को भी मिला स्थान
मेटा, एक्स और अमेज़ॅन के सीईओ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की पूरी कैबिनेट के सामने बैठाए गए। यह इस बात का संकेत है कि ट्रम्प ने अपनी एजेंसी प्रमुखों के मुकाबले कुछ सबसे शक्तिशाली कंपनियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रमुखों को महत्व दिया है।
Jan 20, 2025
9:44 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश मौजूद
ट्रंप के शपथ ग्रहण में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के सभी 9 न्यायाधीश यूएस कैपिटल में हैं।
रॉबर्ट्स के नेतृत्व में सभी ने प्रवेश किया। सेवानिवृत्त न्यायाधीश स्टीफ़न ब्रेयर भी मौजूद हैं।
Jan 20, 2025
9:40 PM (IST)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने से ठीक पहले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्यों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमने ट्रंप और उनकी टीम के सदस्यों से रूस के साथ सीधे संपर्क बहाल करने की उनकी इच्छा के बारे में बयान सुना है, जिसे निवर्तमान प्रशासन द्वारा हमारी कोई गलती न होने के बावजूद रोक दिया गया था।’’ पुतिन ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा, ‘‘हमने तीसरे विश्व युद्ध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता के बारे में उनके बयान भी सुने हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से इस तरह के दृष्टिकोण का स्वागत करते हैं और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हैं।’’ पुतिन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इससे अल्पकालिक युद्धविराम नहीं बल्कि स्थायी शांति आएगी और इसमें रूस के हितों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
Jan 20, 2025
9:36 PM (IST)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
Jan 20, 2025
9:34 PM (IST)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
Jan 20, 2025
9:30 PM (IST)
ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया
ट्रंप ने बाइडेन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया
Jan 20, 2025
9:27 PM (IST)
बाइडेन और हैरिस ने बतौर निवर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति एक्स पर अंतिम पोस्ट शेयर किया
राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार सुबह एक जैसी पोस्ट में लिखा, “आपकी, अमेरिकी लोगों की सेवा करना हमारे जीवन का सम्मान रहा है।” दोनों पोस्ट में बाइडेन, प्रथम महिला जिल बिडेन, हैरिस और दूसरे सज्जन डौग एम्हॉफ की फोटो थी।
Jan 20, 2025
9:17 PM (IST)
ट्रंप के शपथ लेने से पहले आया पुतिन का बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने “यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि नए अमेरिकी प्रशासन के साथ रूस इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है।
Jan 20, 2025
9:14 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर का ट्वीट
जयशंकर ने लिखा, आज वाशिंगटन डीसी में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मुझे बतौर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज सुबह सेंट जॉन्स चर्च में उद्घाटन दिवस प्रार्थना सेवा में भी शामिल हुआ।
Jan 20, 2025
9:11 PM (IST)
यूएस कैपिटल पर फिर फहराए गए अमेरिकी राष्ट्रध्वज
यूएस कैपिटल्स से उतारे गए राष्ट्रीय ध्वज को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले फिर फहरा दिया गया है। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद जो बाइडेन के आदेश पर आधा झुका दिया गया था। हाउस स्पीकर माइक जान्सन के आदेश पर ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।
Jan 20, 2025
9:07 PM (IST)
चीन से शपथग्रहण स्थल पर आया ट्रंप का समर्थक, कही बड़ी बात
वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है। यहां चीन से पहुंचे ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, “मैं मूल रूप से चीन से हूँ, लेकिन अभी मैं फ्लोरिडा के जैक्सनविले में रह रहा हूँ। मुझे ट्रम्प पसंद हैं। मुझे उम्मीद है कि हमें एक बेहतर भविष्य मिलेगा।”
Jan 20, 2025
9:05 PM (IST)
शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे
शपथ ग्रहण स्थल जाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस ह्वाइट हाउस से बाहर निकल रहे।
Jan 20, 2025
8:54 PM (IST)
वाशिंगटन डीसी के यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में हो रहा शपथ ग्रहण का आयोजन
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का आयोजन यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में किया जा रहा है। ट्रम्प के एक समर्थक ने कहा, “…ट्रम्प का फिर से राष्ट्रपति पद पर आना बहुत अच्छा है। मैं उनके द्वारा फिर से अमेरिका को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित करने को लेकर उत्साहित हूँ…”
Jan 20, 2025
8:51 PM (IST)
बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में पिलाई चाय
बाइडेन ने ट्रंप को परंपरा का पालन करते हुए ह्वाइट हाउस में चाय पिलाई। साथ में उनकी पत्नी और जेडी वेंस व उनका परिवार भी मौजदू है।
Jan 20, 2025
8:47 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में आए सभी मेहमान अब अपनी-अपनी सीट ग्रहण कर रहे हैं। ह्वाइट हाउस में सुरक्षा बहुत कड़ी है। अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है।
Jan 20, 2025
8:42 PM (IST)
बाइडेन ने ट्रंप के लिए ओवल ऑफिस में छोड़ी चिट्ठी, जानें इसमें क्या है
यह निवर्तमान राष्ट्रपति के लिए यह परंपरा बन गई है कि वह अपने उत्तराधिकारी को एक पत्र लिखते हैं और उसे ओवल ऑफिस डेस्क की दराज में छोड़ देते हैं। जो नए राष्ट्रपति को मिलता है। हालांकि बाइडेन ने पत्र में क्या लिखा है, ये बताने से इनकार कर दिया। इससे 4 साल पहले ट्रंप ने भी बाइडेन के लिए एक ऐसी ही चिट्ठी लिखी थी।
Jan 20, 2025
8:37 PM (IST)
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने की ट्रंप का स्वागत और आगवानी
निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस में उनका जोरदार स्वागत और आगवानी की। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी मौजूद हैं।
Jan 20, 2025
8:32 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से ये हस्तियां रह सकती हैं मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में प्रमुख रूप से चीन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मौजूद रह सकते हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुकेश, नीता अंबानी की मौजूदगी रहेगी। वहीं अमेरिकी अरबपतियों में एलोन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और जेफ बेजोस के उपस्थित होने की उम्मीद है।
Jan 20, 2025
8:26 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस अपने परिवार के साथ ह्वाइट हाउस पहुंचे। साथ में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी मौजूद हैं।
Jan 20, 2025
8:24 PM (IST)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए हुई प्रार्थना
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और जेडी वेंस के लिए प्रार्थना की गई, जिसमें कहा गया कि ईश्वर उन्हें अमेरिका को जानने और उसके लिए कुछ करने के लिए शक्ति और बुद्धि दें।
Jan 20, 2025
8:22 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं
ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी रही निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ह्वाइट हाउस पहुंचीं।
Jan 20, 2025
8:21 PM (IST)
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर मांगा ईश्वर का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने चर्ज में पहुंचकर ईश्वर का आशीर्वाद का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने चर्ज जाने वाले अन्य लोगों की तरफ देखा… अपना सिर हिलाया और मुस्कुराहट दी।
Jan 20, 2025
8:19 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह
ट्रंप के शपथ ग्रहण स्थल पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। थोड़ी ही देर में ट्रंप शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचने वाले हैं।
Jan 20, 2025
8:17 PM (IST)
बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ Song
बाइडेन की सेवा समाप्त होने पर वाशिंगटन में गूंजा ‘अमेरिका द ब्यूटीफुल’ Song गूंजने लगा। इस गीत को आमिर मदनी ने गाया।
Jan 20, 2025
8:15 PM (IST)
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन ने उनसे पूछा दिलचस्प सवाल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हैं।
Jan 20, 2025
8:06 PM (IST)
राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप जारी कर सकते हैं इमिग्रेशन ऑर्डर
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन ऑर्डर जारी कर सकते हैं। ह्वाइट हाउस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। इसमें सीमा पर शरणार्थियों की पहुंच खत्म की जाएगी। दक्षिणी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी और जन्मजात नागरिकता को खत्म किया जा सकता है। यानि अप्रवासियों के बच्चे अमेरिका में पैदा होने पर नागरिकता के पात्र नहीं होंगे।
Jan 20, 2025
7:48 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने विदेश मंत्री जयशंकर से भेजवाई है खास चिट्ठी
डोनाल्ड ट्रंप के लिए उनके दोस्त पीएम मोदी ने एक खास चिट्ठी भेजवाई है, जिसे विदेश मंत्री एस जयशंकर लेकर अमेरिका पहुंचे हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं।
Jan 20, 2025
7:40 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ है
डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी ही देर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस दौरान ह्वाइट हाउस पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की वजह से जो बाइडेन ने देश में 30 दिन का शोक घोषित किया है। इसलिए ध्वज को आधा झुका दिया गया है।