महाकुंभ में आग लगने की घटना। (फाइल फोटो)
Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है जिसमें भाग लेने भारत समेत दुनियाभर से करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। यूपी सरकार ने पुलिस-प्रशासन की बेहतर व्यवस्था के लिए महाकुंभ नगर जिले का भी निर्माण किया है। हालांकि, हाल ही में महाकुंभ में कुछ स्थानों पर आग लगने की घटना सामने आई है। रविवार को सेक्टर 19 में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई थी। वहीं, सोमवार को महाकुंभ नगर के सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में आग लगने की खबर सामने आई है।
लोगों ने बुझा दी आग
किन्नर अखाड़ा के पास श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी हिम्मत और समझदारी का काम दिखाया है। स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर आग को बुझा लिया जिससे कोई भी बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि भी नहीं हुई है।
अधिकारियों ने क्या बताया?
किन्नर अखाड़ा के पास शिविर में लगी आग को लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक, टॉवर पर तैनात कर्मचारियों को सुबह साढ़े नौ बजे किन्नर अखाड़े के सामने धुआं उठता दिखा था। इसके बाद कंट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी गई। इसके बाद अग्निशमन वाहन को तुरंत ही मौके पर भेजा गया। हालांकि, लोगों ने आग को बालू और पानी से पहले ही बुझा लिया था। निरीक्षण में पाया गया एक टेंट मे आग लगी थी।
रविवार को लगी थी भीषण आग
इससे पहले रविवार के दिन महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए शिविर में भीषण आग लग गई थी। इसकी चपेट में आकर करीब 18 शिविर जल गए गए थे। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई थी। दमकल की करीब 15-16 गाड़ियों ने मिलकर आग को बुझा दिया था। (इनपुट: भाषा)