ईसाई या हिंदू, किस धर्म की हैं जे.डी वेंस की पत्नी उषा वेंस? Google पर लोगों ने खूब सर्च किया यह सवाल


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जे.डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस

Image Source : SOCIAL MEDIA
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जे.डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर जे.डी वेंस ने शपथ ली है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और बेटी खूब चर्चा में रहीं। जे.डी वेंस की पत्नी का नाम उषा वेंस है और वह भारतीय मूल की हैं। उषा वेंस का नाम अमेरिका के इतिहास में अब दर्ज हो चुका है क्योंकि वे अमेरिका की ऐसी पहली सेकेंड लेडी हैं, जो भारतीय मूल की हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान, उषा वेंस अपने पति जे.डी वेंस को मुस्कराते हुए देख रही थीं। जिसके बाद उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्रेंड करने लगीं। लोग उनके धर्म को लेकर जानकारी जुटाने में लग गए।

‘उषा वेंस रिलीजन’ लोगों ने गूगल पर किया सर्च

उषा वेंस को लेकर लोगों के मन में उनके धर्म से जुड़े सवाल उठे। जिसका जवाब खोजने के लिए लोगों ने गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया और ये सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में शामिल हो गया। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक, लोगों ने गूगल पर ‘उषा वेंस रिलीजन’ खूब सर्च किया। इसे सबसे ज्यादा अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत के लोगों ने सर्च किया।

गूगल ट्रेंड्स का सर्च आउट

Image Source : GOOGLE

गूगल ट्रेंड्स का सर्च आउट

उषा वेंस का धर्म

उषा वेंस के धर्म को लेकर लोगों में इतनी दिलचस्पी इसलिए है क्योंकि उनके पति जे.डी वेंस ईसाई धर्म को मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि उषा वेंस ईसाई धर्म को नहीं मानतीं और इसका खुलासा उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने उस वक्त बताया था कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

येल यूनिवर्सिटी में हुई थी जे.डी वेंस और उषा वेंस की मुलाकात

मालूम हो कि उषा वेंस सैन डिएगो में पैदा हुईं थीं। उनके माता-पिता भारतीय अप्रवासी हैं। उषा के पिता जी IIT मद्रास से पढ़े हुए हैं। वहीं, उनकी मां मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा और जे.डी वेंस की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी में हुई थी। तब वे दोनों कानून की पढ़ाई पढ़ रहे थे। साल 2014 में दोनों ने हिंदू रिती-रिवाज से शादी की और अब वे दोनों 3 बच्चों के माता-पिता हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ लेते ही DOGE से बाहर हुए विवेक रामास्वामी, जानें क्या है आगे का प्लान

WHO से अमेरिका ने खुद को किया बाहर, ट्रंप के इस फैसले पर क्या बोला विश्व स्वास्थ्य संगठन? सामने आई प्रतिक्रिया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *