जीतन राम मांझी का NDA से मोह भंग! बोले- मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा


jitan ram manjhi

Image Source : PTI
जीतन राम मांझी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से प्रदेश में हलचल मच गई है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी का सवाल उठाते कुछ ऐसी बातें कह दी कि प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है ।दिल्ली में टिकट नहीं मिलने से वह बीजेपी के खिलाफ आगबबूला हो गए हैं। मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि एनडीए ने उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को कमजोर समझने की गलती की है। उन्होंने मुंगेर में आज भूइयां-मुशहर सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी ताकत दिखाने का ऐलान कर दिया।

‘बिहार में दिखा देंगे औकात’

मांझी ने कहा कि NDA में उनकी पार्टी की उपेक्षा की जा ही है। उन्होंने कहा, ”झारखंड में विधानसभा चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुआ तो वहां भी हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई। वे कहते हैं कि हम नहीं मांगे थे इसलिए नहीं मिला।” मांझी ने आगे कहा, ”ये न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है क्या? वे समझते हैं कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए तो हमें सीट नहीं दिया गया। जिन्हें हमारा जनाधार देखना हो वे मेरी जनसभाओं को देख लें। आज मैं मुंगेर में हूं और यहां कितने लोग आए हुए हैं।”

मांझी ने खुले मंच से ये भी कह दिया कि झारखंड में हमारी औकात नहीं थी, दिल्ली में भी हमारी औकात नहीं है। लेकिन बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे।

देखें वीडियो-

मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा- मांझी

साथ ही मांझी ने आंख दिखाते हुए एक तरह से सीधे कह दिया कि लगता है उन्हें कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। मांझी ने कहा, मेरी बात आगे बढ़ती है इसलिए लग रहा है कि मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। लोग हमारे साथ हैं, मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली। ये प्रश्न करना है मुझे। उन्होंने कहा, जो हमारा अस्तित्व है उसके मुताबिक हमें सीट दो। हम अपने फायदे के लिए नहीं, बल्कि दलितों के फायदे के लिए सीट मांग रहे हैं।

‘सारे भूमिहीन दलितों को 5-5 डिसमिल जमीन मिलनी चाहिए’

जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के सारे भूमिहीन दलितों को पांच-पांच डिसमिल जमीन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री था तो मैंने भूमिहीन परिवार को तीन डिसमल के बजाय पांच डिसमिल जमीन देने का फैसला लागू किया था। अब उन्हें पांच डिसमिल जमीन दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें-

‘राहुल गांधी के कारण गिरी दूध की बाल्टी’, बिहार के शख्स ने नेता पर किया केस

RJD सांसद संजय यादव से जोगा डॉन ने मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, राजद प्रवक्ता बोले- ‘इसे गंभीरता से लेने की जरूरत’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *