बॉलीवुड के खान बचपन में थे क्लासमेट, आज फिल्म इंडस्ट्री पर हैं राज, 31 साल बाद सीक्वल का किया ऐलान


Salman Khan, Aamir Khan

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान और आमिर खान

आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती लोगों के लिए एक मिसाल है। दोनों बचपन के दोस्त हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कुछ मजेदार किस्से दर्शकों को बताए। ये दिलचस्प किस्सा उनके बचपन से जुड़ा है। दोनों जब साथ में मुंबई के सेंट एनी हाई स्कूल में क्लास 2 में साथ पढ़ते थे। उस वक्त उनका सिर्फ पढ़ाई और खेल-कूद में ही ध्यान था। एक्टिंग को लेकर दोनों के बीच कोई खास बात नहीं होती थी। हालांकि, उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता था।

बचपन में क्लासमेट थे बॉलीवुड के स्टार्स

आमिर और सलमान के लिए ये बातें मायने नहीं रखती थीं कि कौन क्या कर रहा है। वे आज भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनकी ये बचपन की दोस्ती आज भी बरकरार है, जैसे-जैसे समय बीता गया दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और अपने दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी मेहनत रंग लाई और वो बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आमिर परफेक्शनिस्ट और सलमान अपने दबंग स्टाइल से मशहूर हो गए। भाईजान ने बचपन का किस्सा शेयर किया कि उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी और आमिर खान ने 4 अलग-अलग स्कूलों में स्टडी की और क्लास 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग करना शुरू की।

30 साल बाद फिर साथ दिखेंगे सलमान-आमिर

सलमान और आमिर खान ने 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ काम किया था। हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 के फिनाले में आमिर ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान करते हुए कहा था, ‘अंदाज अपना अपना का दूसरा पार्ट बना चाहिए यार।’ हलांकि, रिलीज डेट और कहानी को लेकर स्टेज पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिनाले में आमिर अपने बेटे जुनैद की फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। जुनैद और खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को पूरी तरह से रिलीज होने को तैयार है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *