‘हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है…’ दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया पोस्ट, टूटा फैंस का दिल


diljit dosanjh

Image Source : INSTAGRAM
7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी दिलजीत दोसांझ की ‘पंजाब 95’

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों अभिनेता अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में रहे, जिसके बीच काफी विवाद भी देखने को मिले। अब दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट को लेकर अभिनेता ने नया अपडेट शेयर किया है। दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘पंजाब 95’ अभी रिलीज नहीं हो रही है।

दिलजीत दोसांझ का पोस्ट

दिलजीत दोसांझ ने फैंस के साथ ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म पंजाब 95 अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी। कुछ परिस्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।’ दिलजीत के इस पोस्ट ने उनके फैंस को भी निराश कर दिया था, क्योंकि अभिनेता के फैन बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इतंजार कर रहे थे।

diljit dosanjh

Image Source : INSTAGRAM

दिलजीत दोसांझ का पोस्ट

यूट्यूब से हटाया गया ट्रेलर

बता दें, ठीक एक हफ्ते पहले ही दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रोमांचक ट्रेलर जारी किया था, जिसके साथ सिंगर ने फैंस को बताया कि ‘पंजाब 95’ दुनिया भर में 7 फरवरी को रिलीज होगी। एक पोस्ट में, उन्होंने यह भी लिखा- “पूरी मूवी, कोई कट नहीं,” जिसने फैंस को खुश कर दिया। हालांकि, बाद में ट्रेलर को भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया, यूजर्स को बताया गया कि “इस वीडियो को आपके देश में उपलब्ध नहीं कराया है।” ट्रेलर को 20 घंटों के भीतर 300,000 से अधिक बार देखा जाने के बावजूद, इस कदम ने सेंसरशिप को लेकर फिल्म के विवादों को और बढ़ा दिया।

जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक है ‘पंजाब 95’

बता दें, फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिसमें दिलजीत दोसांझ जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म सेंसरशिप को लेकर चल रहे संघर्ष का सामना कर रही है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *