झुंझुनूंः राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी में हाल ही में फायरिंग की घटनाओं से दहशत फैलाने वाले बदमाशों की ‘भीगी बिल्ली’ बनने की तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने ब्लेकिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बाजार में पैदल परेड कराई, जहां आरोपियों को जनता से माफी मांगने के लिए कहा गया। बदमाशों का परेड कराने का वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने दिखाया सख्त रुख
गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर फायरिंग मामले में गिरफ्तार चारों बदमाशों को मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर और कान पकड़कर जनता से माफी मांगते नजर आए।
पुलिस और जनता का तालमेल
जुलूस के दौरान डीएसपी राजवीर सिंह और सीआई राममनोहर ठोलिया के नेतृत्व में पुलिस दल मौजूद रहा। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया।
गैंगवार और फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई
बता दें कि10 जनवरी को हांसलसर में गब्बर गैंग के आदित्य मीणा के ठिकाने पर और 13 जनवरी को बढ़ की ढाणी में हिस्ट्रीशीटर रोहित महला के घर फायरिंग की घटनाएं हुई थीं। इन घटनाओं में बदमाशों ने क्रमशः 9 और 25 राउंड फायर किए थे। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर इन वारदातों की जिम्मेदारी भी ली थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकेश उर्फ लक्की गुर्जर और सुनील खटाणा को नई दिल्ली से, हेमंत मान को जयपुर से और हिमांशु मान को अलवर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपियों को 24 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया
डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को 24 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान उनसे अन्य बदमाशों के नाम और फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश की जाएगी।
जनता का विश्वास बढ़ाने की पहल
डीएसपी राजवीर सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई ने न केवल अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं, बल्कि जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाया है। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराधियों के लिए झुंझुनूं में कोई जगह नहीं है।
रिपोर्ट- अमित शर्मा, झुंझुनूं