आरी वर्क वाली जामेवर साड़ी पहन ट्रंप की डिनर पार्टी में पहुंचीं नीता अंबानी, इस चीज पर टिकीं सबकी निगाहें


चर्चा में नीता अंबानी...

Image Source : INSTAGRAM
चर्चा में नीता अंबानी का साड़ी लुक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन पहुंची हैं। इस मौके पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप की डिनर पार्टी में भी शिरकत की। नीता अंबानी ने इस डिनर पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत साड़ी चुनी थी, जिसकी खासियत इसके डिजाइनर ने खुद बताई है।

जामेवर साड़ी में खूबसूरत लगीं नीता अंबानी

नीता अंबानी हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, फिर चाहे वो ट्रेडिशनल लुक हो या फिर मॉडर्न। ट्रंप की डिनर पार्टी के लिए नीता अंबानी ने एक बेहद खूबसूरत जामेवर साड़ी चुनी थी। इस साड़ी के डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का ये लुक शेयर किया और उनके द्वारा पहनी साड़ी की खासियत भी बताई।

इस चीज ने खींचा सबका ध्यान

डिजाइनर के अनुसार, नीता अंबानी की ये साड़ी 1,900 घंटों से अधिक समय में तैयार की गई है, जिसमें फ्रेंच नॉट के साथ क्लासिक आरी वर्क का काम किया गया है। नीता अंबानी ने अपने लुक को मॉडर्न कॉलर वाले ब्लाउज के साथ कम्प्लीट किया। लेकिन, नीता अंबानी के इस पूरे लुक में जिस चीज ने सबका ध्यान खींच लिया, वह था उनके ब्लाउज में लगा ब्रॉच। उनके ब्लाउज के बीच में डायमंड का ब्रॉच लगा था और ये किसी नेकलेस जैसा फील दे रहा है। नीता अंबानी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Nita Ambani

Image Source : INSTAGRAM

नीता अंबानी की साड़ी को बनाने में लगे इतने घंटे

ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश था नीता अंबानी का लुक

नीता अंबानी ने चांदबाली और खूबसूरत कंगन के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया, जो बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश था। उनका यह लुक ना सिर्फ ट्रेडिशनल था, बल्कि इसमें हाई-फैशन का भी टच था। उनकी साड़ी में इस्तेमाल किए अलग-अलग रंग, ज्वेलरी का क्लासी डिजाइन दोनों ने उनके लुक को स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया। जो भी लोग ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच चाहते हैं, उनके लिए नीता अंबानी का ये लुक किसी इंस्परेशन से कम नहीं है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *