खेलते-खेलते गर्म तेल की कड़ाही में जा गिरा 2 साल का मासूम, भाई की सगाई में आया था अक्षय


मासूम की फाइल फोटो

Image Source : INDIA TV
मासूम की फाइल फोटो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां 2 साल का एक मासूम बच्चा अक्षय गरम तेल की कड़ाही में गिर गया। बच्चा अपने परिवार के साथ बड़े भाई (ताऊ के बेटे) के सगाई कार्यक्रम में आया था। मासूम का अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जहां सगाई की खुशियां मनाई जा रही थी वहां अब मातम पसरा हुआ है।

खेलते-खेलते कहाड़ी में जा गिरा अक्षय

भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के शिव नगर में रहने वाले राजेश साहू इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम चलाते हैं, 20 जनवरी को उनके छोटे भाई की सगाई थी। राजेश अपनी पत्नी और 7 व 2 साल के बेटों के साथ कार्यक्रम में गए थे। संस्कार गार्डन में सगाई का कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब परिवार के सभी सदस्य बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान पिता ने देखा कि 2 साल का बच्चा अक्षय खेलते-खेलते गर्म तेल की कड़ाही के पास पहुंच गया। जब तक वह उसे रोकते, इससे पहले ही वह कड़ाही में गिर गया ।

सदमे में हैं परिवार के लोग

परिजन उसे लेकर बंसल अस्पताल पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही 50 फीसदी तक झुलस जाने के चलते मंगलवार को मासूम अक्षय की मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मासूम की मौत के बाद सगाई की खुशी गम में तब्दील हो गई है। फिलहाल परिवार के लोग सदमे में है इसलिए बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।

यह भी पढ़ें-

सालों तक पुलिस से बचता रहा 1 करोड़ का इनामी नक्सली, पत्नी के साथ ली सेल्फी और हो गया गेम खल्लास

खौफनाक वारदात: प्रेग्नेंट पत्नी के पेट पर बैठकर घोंटा गला, गर्भ से बाहर आ गया 7 महीने का भ्रूण





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *