तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी के विधायक को क्यों कहा गांधी जी का बंदर, हंसने लगे लोग, सामने आया वीडियो


तेज प्रताप यादव पार्टी नेताओं के साथ

Image Source : INDIA TV
तेज प्रताप यादव पार्टी नेताओं के साथ

हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में श्राद्ध कार्यक्रम के भोज में शामिल होने पहुंचे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के विधायक को गांधी जी का बंदर बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो ट्रेन की रफ्तार बढ़ जाएगी। तेज प्रताप यादव का श्राद्ध कार्यक्रम में भोजन करते हुए हंसी मजाक करते नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचा लालू का परिवार

दरअसल यह वायरल वीडियो 20 जनवरी देर रात का है। आरजेडी के पूर्व एमएलसी बिसन देवराय के निधन के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लालू परिवार पहुंचा था। साथ ही आरजेडी के कई बड़े नेता भी श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक मुकेश रोशन के चाचा के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचे तेज प्रताप यादव अपने विधायक और समर्थकों के हंसी ठिठोली करते नजर आए। 

विधायक मुकेश रोशन ने रिश्तेदार का परिचय कराया तो मजाक करने लगे तेज प्रताप

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव के सामने विधायक मुकेश रोशन ने अपने रिश्तेदारों का परिचय गया। विधायक मुकेश रोशन ने तेज प्रताप यादव से कहा कि ये दोनों लोगों का नाम मुकेश ही है। तेज प्रताप यादव ने तीन-तीन मुकेश को अपने नजरों के सामने देखा और तुरंत गांधी जी के तीन बंदर वाला मुहावरा सुना दिया। उन्होंने अपने ही विधायक की तुलना गांधी जी के बंदर से कर दी।

इतना ही सुनते वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इतना ही नहीं किसी व्यक्ति ने यह भी कह दिया कि बंदर की तरह हैं भी। भोज के साथ हो रहे हंसी मजाक के बीच एक और बात सामने आई। विधायक मुकेश रोशन ने एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए कहा कि इनका ट्रेन लेट चल रहा है तो तेज प्रताप ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो स्पीड बढ़ जाएगी।   

लालू यादव भी पहुंचे

बता दें कि अपनी पार्टी के नेता के श्राद्ध कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, उनकी बेटी रोहिणी आचार्य, तेज प्रताप यादव और अवध बिहारी चौधरी समेत कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

रिपोर्ट- राजा बाबू, हाजीपुर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *