महाकुंभ में दिखाई जाएगी ये फिल्म, भारतवासी फिर लगाएंगे ‘जय श्रीराम’ के जयघोष


Ramayana

Image Source : INSTAGRAM
रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम

महाकुंभ में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। देश-दुनिया से लोगों का सैलाब प्रयागराज आ गया है। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए भक्त बेताब हैं। इस पर नजर बॉलीवु़ की भी। फिल्म मेकर्स इस भीड़ को अवसर के तौर पर देख रहे हैं। हाल ही में महाकुंभ में पहुंचे लोगों को एक अनोखा अनुभव देने का ख्याल फिल्म मेकर्स के मन में आया है। एक खास फिल्म की स्क्रीनिंग महाकुंभ में रखी गई है। इस फिल्म को देखने के बाद राम भक्ति में डूबना दर्शकों का तय है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म कौन सी है और कब दिखाई जाएगी? चलिए इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हैं और बताते हैं कि आखिर ये फिल्म कौन सी है। 

इस दिन दिखाई जाएगी ये फिल्म

‘रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस राम’ अपनी थियेट्रिकल रिलीज से पहले एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है। यह फिल्म 23 जनवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में प्रदर्शित होगी, जहां स्कूल के बच्चों और श्रद्धालुओं को महाऋषि वाल्मीकि की रामायण पर आधारित इंडो-जापानी एनीमेशन का नया 4K रिमास्टर वर्जन दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा बच्चों को भारतीय महाकाव्य रामायण से परिचित कराना है, जिसमें जापानी कला के जरिए जान फूंकी गई है। माना जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होगी। 

यहां दिखाई जाएगी फिल्म

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महासंगम है, जो प्रयागराज में हो रहा है। 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु यहां आए हुए हैं। अब यह स्पेशल स्क्रीनिंग महाकुंभ में आयोजित होने वाला पहला ऐसा आयोजन होगा जो प्रयागराज के सेक्टर 6 स्थित दिव्य प्रेम सेवा शिविर में नेटरा कुंभ के पास बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ 24 जनवरी 2025 को भारतभर के सिनेमाघरों में पहली बार अल्ट्रा एचडी 4K में रिलीज होगी। इस फिल्म में हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी एडिशन शामिल किए गए हैं। इस फिल्म का थियेट्रिकल वितरण गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *