लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने घर के बाहर मारी गोली


हिजुबल्लाह के एक टॉप लीडर मोहम्मद अली हमादी की हत्या

Image Source : @IRNAENGLISH
हिजुबल्लाह के एक टॉप लीडर मोहम्मद अली हमादी की हत्या

Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं। 

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है। 

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था। 

यह भी पढ़ें:

Israel Terror Attack: टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने 4 लोगों को मारा चाकू; पुलिस ने किया ढेर

चीन पर नकेल कसने की तैयारी! ट्रंप ले सकते हैं बड़ा फैसला; ‘ड्रैगन’ को लगेगा झटका

‘राष्ट्रपति के पास शक्ति, लेकिन वो शहंशाह नहीं’, बर्थ राइट सिटीजनशिप मुद्दे पर अमेरिका में शुरू हुआ विरोध

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *