हरी आंखों वाली एक्ट्रेस पर फिदा हुआ बंदर, देखती ही गोद की ओर लपका, खाए बिस्कुट


wamiqa gabbi

Image Source : INSTAGRAM
वामिका गब्बी।

वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ फेम वामिका गब्बी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अपनी हरी-हरी आंखों से फैंस का दिल चुरा रहीं वामिका गब्बी का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। वामिका पंजाबी, साउथ के साथ अब बॉलीवुड में भी अपने आप को स्थापित करने की कोशिश में जुट गई हैं। इस बीच वामिका का एक वीडियो भी सुर्खियों में है। इस वीडियो में बेबी जॉन एक्ट्रेस एक बंदर के बच्चे को दुलारती और उसे बिस्कुट खिलाती नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस के गोद में आकर बैठ गया बंदर

वीडियो में वामिका ब्लैक स्वेटर और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं। उनके आस-पास कुछ गार्ड्स और क्रू के मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वामिका एक बंदर के बच्चे को अपने पास बुलाती हैं और उसे बिस्कुट खिलाने की कोशिश करती हैं। वामिका बहुत ही क्यूट अंदाज में बंदर से पूछती हैं कि उसे और क्या चाहिए। इस पर बंदर का बच्चा कूदकर आता है और अभिनेत्री की गोद में बैठ जाता है। बंदर का बच्चा वामिका की गोद में बैठकर ही बिस्कुट खाने लगता है। ये देखकर वामिका खुश हो जाती हैं।

वामिका के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

वामिका गब्बी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के फैंस इस पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस को उनका ये वीडियो और अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘सो स्वीट।’ वहीं एक और लिखता है- ‘वामिका इज ट्रू ब्यूटी।’ ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है। यूजर वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

इन फिल्मों और सीरीज में किया काम

वामिका गब्बी के करियर की बात करें तो उन्होंने कई पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने पंजाबी भाषा में दिलजीत दोसांझ के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया है। हालांकि, पिछले काफी वक्त से वामिका गब्बी बॉलीवुड में भी लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा’, प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘जुबली’ में काम किया है। इसके अलावा वह हाल ही में वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन में भी नजर आई थीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *