Samsung Galaxy Unpacked Event Live Updates: इंतजार हुआ खत्म, थोड़ी देर में लॉन्च होगी Samsung Galaxy S25 5G सीरीज


Samsung Galaxy S25 5G Series, Samsung s25, s25 ultra, samsung s25 ultra, buy samsung galaxy s24 chea

Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग नए स्मार्टफोन सीरीज से आईफोन और गूगल को देगी कड़ी टक्कर।

सैमसंग के करोड़ों फैंस के लिए गुड न्यूज है। लंबे इंतजार के बाद फाइनली Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। दुनियाभर के स्मार्टफोन्स लवर्स को सैमसंग के इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार था। सैमसंग इवेंट के दौरान स्मार्टफोन के साथ साथ कई सारे सरप्राइज भी दे सकता है। सैमसंग के इस इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। 

नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी  Samsung Galaxy S25 5G, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। तीनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने एक बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Samsung Galaxy S25 5G सीरीज की मार्केट में सीधी टक्कर Apple iPhone 16 Series और Google Pixel 9 Series से होने वाली है। 

One UI 7 हुआ लॉन्च

साउथ कोरिया की टेक जायंट की तरफ से इवेंट की शुरुआत में One UI 7 को लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसमें गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट किया है। स्मार्टफोन यूजर् को One UI 7 में कई तरह के कस्टमाइजेबल ऑप्शन मिलने वाले हैं। सैमसंग की अपकमिंग सीरीज गैलेक्सी एस 25 में यह प्री लोडेड होगा।

Galaxy S25 में होगा AI-पावर्ड लाइव वीडियो का फीचर

सैमसंग ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि गैलेक्सी एस 25 सीरीज में कई तरह के दमदार एआई फीचर्स मिलने वाले है। कंपनी ने बताया कि Galaxy S25 में यूजर्स को एआई का एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। नई सीरीज में AI पॉवर्ड लाइव वीडियो फीचर मिलेगा। यह फीचर फोन में यह देख पाएगा कि आप क्या कर रहे हैं और उसी के आधार पर आपको आगे की चीजें सजेस्ट की जाएंगी। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *