खतरनाक सस्पेंस संग हॉरर का फुल डोज, आर माधवन से लेकर मिथिला पालकर की फिल्म-सीरीज करेंगी OTT पर धमाल


OTT releases this week,

Image Source : INSTAGRAM
आर माधवन और मिथिला पालकर।

थिएटर की तरह ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हर हफ्ते देखने के लिए कुछ न कुछ नया रहता है। सस्पेंस, ड्रामा, हास्य और रोमांच से भरपूर फिल्में और वेब-सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करती हैं। घर बैठे लोग इन फिल्मों और सीरीज को एंजॉय करते हैं। इस हफ्ते भी कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। कई बड़े और नामी सितारे की फिल्मों और सीरीज इस हफ्ते आपका मनोरंज करने की तैयारी में हैं। आर माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ से लेकर मिथला पालकर की फिल्म ‘स्वीट ड्रीम’ इसी हफ्ते रिलीज हो रही हैं। इसके अलावा कई और भी इस लिस्ट में शामिल हैं। चलिए जानते हैं इन्हें कब और कहां देख सकते हैं।

फिल्म: हिसाब बराबर 

हिसाब बराबर एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें आर माधवन, नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रेलवे टिकट परीक्षक की कहानी है, जो बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी को नोटिस करता है और एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करता है।

  • रिलीज डेट: 24 जनवरी, 2025
  • OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5

फिल्म: स्वीट ड्रीम

‘स्वीट ड्रीम्स’ केनी और दीया के बारे में एक रोमांटिक फिल्म है। अमोल पाराशर और मिथिला पालकर लीड रोल में हैं और केनी और दीया के किरदार में नजर आएंगे। विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो अजनबी एक दूसरे के बारे में सपने देखना शुरू करते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। वे अपने सपनों को हकीकत बनाने की कोशिश करते हैं।

  • रिलीज डेट: 24 जनवरी, 2025
  • OTT प्लेटफॉर्म: डिज्नी+ हॉटस्टार

फिल्म- ग्लेडिएटर II 

रिडले स्कॉट द्वारा निर्देशित इस महाकाव्य सीक्वल मूवी में पॉल मेस्कल पेड्रो पास्कल और डेनजल वाशिंगटन मुख्य भूमिका में हैं। ग्लेडिएटर II में, मैक्सिमस का बेटा प्राचीन रोम में भ्रष्टाचार से निपटते हुए अपने पिता की विरासत का सम्मान करना चाहता है।

  • रिलीज डेट: 21 जनवरी
  • OTT प्लेटफॉर्म: पैरामाउंट+

फिल्म: फियर 

वेदिका और अरविंद कृष्णा अभिनीत तेलुगु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फियर का निर्देशन हरिता गोगिनेनी ने किया है। यह एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका प्रेमी एक दिन गायब हो जाता है। वह अपनी मानसिक स्थिरता खो देती है और एक जगह कैद हो जाती है।

  • रिलीज डेट: 22 जनवरी
  • OTT प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

सीरीज: शिवरापल्ली

राग मयूर अभिनीत तेलुगु सीरीज ‘शिवरापल्ली’, जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ पर आधारित है। यह एक इंजीनियरिंग श्याम के बारे में है, जिसे तेलंगाना के एक दूरदराज के गांव में नौकरी करने के लिए मजबूर किया जाता है। पूरी तरह से ये ‘पंचायत’ का तेलुगु रुपांतरण हैं। 

  • रिलीज डेट: 24 जनवरी
  • OTT प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

फिल्म: बारोज

मोहनलाल अभिनीत फंतासी फिल्म ‘बारोज’ एक वफादार लेफ्टिनेंट की कहानी बताती है जो दा गामा के खजाने की रक्षा करता है। यह मोहनलाल की निर्देशन में बनी पहली फिल्म भी है।

  • रिलीज डेट: 22 जनवरी
  • OTT प्लेटफॉर्म: डिज़्नी+ हॉटस्टार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *