
सांकेतिक फोटो।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से हत्या की खौफनात वारदात सामने आ रही है। पूर्व सैनिक ने अपनी 35 साल की पत्नी की इतनी बेरहमी से हत्या की है जिसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल दिया। इसके बाद उसने शरीर के टुकड़ों को झील में फेंक दिया। आइए जानते हैं इस जघन्य अपराध के बारे में विस्तार से।
पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट कराई
इस घटना को लेकर पुलिस ने कई जानकारी सामने रखी है। पुलिस ने बताया है कि बीते शनिवार 18 जनवरी की तारेीख को गुरु मूर्ति नाम के शख्स ने रचाकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के तहत मीरपेट पुलिस स्टेशन में उसकी पत्नी 35 साल की वेंकट माधवी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच करते हुए अधिकारियों ने गुरु मूर्ति से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
शरीर के टुकड़ों को झील में फेंका
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया. बाद में, उसने उबले हुए शरीर के हिस्सों को जिल्लेलगुडा की एक झील में फेंक दिया। पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया। झील में पीड़िता के शरीर के हिस्सों की तलाश जारी थी।
13 साल पहले की थी शादी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी गुरु मूर्ति ने सेना में काम किया था। रिटायर होने के बाद वह डीआरडीओ में आउटसोर्सिंग पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। गुरु मूर्ति ने 13 साल पहले माधवी से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। आरोपी अपने माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन गया था ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दूसरे राज्य के लोगों को देते थे लालच
खेत बेचकर अमेरिका की पढ़ाई, नौकरी नहीं मिली तो पार्ट टाइम काम, गोलीबारी में मौत
