छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बड़ी वारदात की योजना नाकाम, बीजापुर में 50 किलोग्राम का IED बरामद


Chhattisgarh, Naxal

Image Source : PTI
नक्सल प्रभावित इलाके में गश्त करते जवान

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने लगभग 50 किलोग्राम का संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर सुरक्षाबलों ने पुल के नीचे लगाई गई करीब 50 किलोग्राम का आईईडी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आज केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल (सीआरपीएफ)का बम निरोधक दस्ता बासागुड़ा-आवापल्ली सड़क मार्ग पर गश्त के लिए रवाना हुआ था। 

पुल के नीचे लगाया था आईईडी

सुरक्षाबलों का दल जब तिमापुर दुर्गा मंदिर के करीब था तब उन्हें पुल के नीचे माओवादियों द्वारा लगाया गया लगभग 50 किलोग्राम का आईईडी होने की जानकारी मिली। अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने पुल के नीचे से कांक्रीट और पत्थर को हटाकर उसके भीतर बारूदी सुरंग छिपाया था तथा पत्थरों को फिर से वैसे ही जमा दिया था। उन्होंने बताया कि आईईडी का पता लगाने के लिए ‘मेटल डिटेक्टर’ की जा रही जांच के दौरान बारूदी सुरंग की जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके ज्यादा गहराई में लगे होने की वजह से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया विफल

अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने बड़े वाहनों को नुकसान पहुंचाने के लिए ‘रिमोट कंट्रोल’ से संचालित आईईडी पुल के नीचे लगाया था। लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से माओवादियों के मंसूबो को विफल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग को नष्ट करने के दौरान सड़क में गहरा गड्ढा हुआ है जिसे भरकर आवागमन बहाल किया जा रहा है। 

6 जनवरी को किया था बड़ा धमाका

राज्य के बीजापुर जिले में इस महीने की छह तारीख को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों केा निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग में धमाका किया था जिसकी चपेट में पुलिस का वाहन आ गया था। इस घटना में सुरक्षाबल के आठ जवान और वाहन चालक सहित नौ लोगों की जान चली गई थी। पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए माओवादियों ने लगभग 70 किलोग्राम के आईईडी का इस्तेमाल किया था। (इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *