भारत-बांग्लादेश सीमा
मालदा: बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले बॉर्डर पर कई जगह भारत की ओर से किए जा रहे बाड़ लगाने के काम को रोका वहीं अब वह भारत से लगती सीमा पर बंकर बना रहा है। बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुखदेवपुर गांव के पास सीमा के 0 प्वाइंट पर बंकर बनाया है।
बंकर में हथियारों से लैस हैं जवान
भारतीय किसानों की शिकायत है कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने बंकर बनाया और हथियारों के साथ वहीं रह रहे हैं। जब भारतीय किसान बीएसएफ के साथ फेंसिंग लगाने का काम करने जाते हैं तो बांग्लादेश की तरफ से आपत्ति जताई जाती है। बीजीबी की ओर से गोली मारने की दी धमकी भी दी जाता है। किसानों का कहना है कि वे खेती का काम ठीक तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि बंकर में बैठे बीजेबी के जवान बांग्लादेशियों को भारत की जमीन पर लगी फसल को काटने के लिए उत्साहित करते हैं। इससे तनाव बढ़ता है।
सीमा पर कंटीले तार लगाने के काम को रोक रहा बांग्लादेश
दरअसल, शेख़ हसीना ने अगस्त में बांग्लादेश छोड़ दिया और फिर बांग्लादेश में अस्थिरता शुरू हो गई। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कई बार भारत विरोधी बयान दे चुकी है। इससे भारत-बांग्लादेश सीमा भी कई बार तनाव की स्थिति बनी है। बांग्लादेश पश्चिम बंगाल से सटे 2217 किलोमीटर क्षेत्र में हर जगह फेंसिंग या कंटीले तार लगाने के काम को रोक रहा है। बांग्लादेश जानता है कि भारत की सीमा पर फेंसिंग लगाने से बांग्लादेशी तस्करों को दिक्कत होगी। इसलिए बांग्लादेश उन्हें बचाने के लिए फेंसिंग लगाने का काम पूरा नहीं होने दे रहा है।