सीएम मोहन यादव
नरसिंहपुर: मध्यप्रदेश में भी अब एक तरह से आंशिक शराबबंदी होगी। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नरसिंहपुर में ऐलान किया है कि राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू होगी। शुक्रवार को महेश्वर में होने वाली कैबिनेट बैठक में 17 धार्मिक नगरों की शराब बंदी पर मुहर लगेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहपुर में शराबबंदी पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कल मैं दोबारा बड़ा निर्णय कर रहा हूं। समाज में नशाखोरी की आदत खासकर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं। यह बड़ा कष्ट का विषय है। शराब से सामाजिक बुराई आती है इसलिए हमने संकल्प लिया है कि हमारे सरकार के माध्यम से 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू होगी। धार्मिक शहरों के अंदर शराब की दुकानों पर ताले लग जाएंगे।
मध्य प्रदेश के वह 17 धार्मिक नगर जहां लागू होगी शराबबंदी
- महाकाल की नगरी उज्जैन
- ओंकारेश्वर महेश्वर,नर्मदा तट प्राचीन मंदिर
- राम राजा मंदिर ओरछा, जिला निवाड़ी
- मैहर शारदा मंदिर
- सलकनपुर बीजासन मंदिर , जिला सीहोर
- जानापाव, जिला इंदौर
- पीतांबरा पीठ, जिला दतिया
- नलखेड़ा, जिला आगर मालवा
- महेश्वर, जिला खरगोन
- पशुपतिनाथ मंदिर,जिला-मंदसौर
- मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक
- मंडला नर्मदा घाट
- मुलताई ताप्ती नदी का उद्गम स्थल
- जबलपुर संस्कारधानी नर्मदा घाट
- चित्रकूट राम घाट
- बरमान नर्मदाघाट
- पन्ना जुगलकिशोर मंदिर