ट्रेंडिंग लिस्ट पर किया कब्जा, हफ्तों से हटने का नाम नहीं ले रही ये फिल्म, 700 करोड़ की थी कमाई


Salaar Part 1 Ceasefire

Image Source : X
फिल्म ने ओटीटी पर काटा बवाल

सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक देते ही धूम मचा दी है। साल 2023 में आई साउथ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने ओटीटी पर बवाल काट रखा है। दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ हफ्तों से अचानक इसका पहला भाग ओटीटी पर ट्रेंड करने लगा। आज हम आपको एक ऐसी ही मूवी के बारे में बताने वाले हैं जो ओटीटी ट्रेंडिंग लिस्ट से हटने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रशांत नील की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म का नाम ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ है जो बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद प्रभास की पहली हिट थी।

700 करोड़ से ज्यादा की थी कमाई

तेलुगु भाषा में बनी सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ उनकी उन सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जिसने उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया था। यह मूवी 22 दिसंबर, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे बेहतरीन सितारे दिखाई दिए थे। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 308 करोड़ कमाए थे। वहीं प्रभास की ‘सालार’ ने 10 दिनों में 625 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन का एक्शन दर्शकों को बहुत पसंद आया था, जिसके कारण सालार के दूसरे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ‘राधे श्याम’ और ‘साहो’ के फ्लॉप होने के बाद प्रभास की इस फिल्म से किस्मत चमक गई।

नंबर 1 एक्शन फिल्म का ओटीटी पर कब्जा

प्रभास की ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ के एक साल पूरा होने पर डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म के पार्ट 2 पर खुलकर बात की । होमबले फिल्म्स पर शेयर किए गए इंटरव्यू में उन्होंने ‘सालार 2’ का ऐलान किया था। प्रभास की ‘सलार’ फरवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और अब यह पिछले दो हफ्ते से ओटीटी पर भारत की टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड कर रही है। इसे 8वें नंबर पर जगह मिली है। इससे पहले प्रशांत नील ने ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को आप ओटीटी पर हिंदी में भी देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *