बंद कमरे में हुई चाचा-भतीजे की बैठक, गर्म चर्चाओं के बीच शरद पवार ने बताया किस मुद्दे पर हुई बात?


अजीत पवार और शरद पवार

Image Source : FILE PHOTO
अजीत पवार और शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे में अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बंद कमरे में हुई बैठक को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास किया। शरद पवार ने कहा कि दोनों के बीच पार्टियों से संबंधित किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। शरद पवार ने कोल्हापुर शहर में पत्रकारों से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि बैठक में चर्चा पूरी तरह से चीनी उद्योग परियोजना पर केंद्रित थी। 

पार्टी से संबंधित किसी मुद्दे पर बात नहीं हुई- शरद पवार

यह पूछे जाने पर कि उनके और अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के प्रतिद्वंद्वी गुटों के एक साथ आने की संभावना क्या है? क्या बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई? इस सवाल के जवाब पर शरद पवार ने कहा कि पार्टी से संबंधित किसी भी मामले पर चर्चा नहीं हुई। 

चीनी उद्योग से जुड़े लोग बैठक में शामिल हुए

उन्होंने कहा, ‘बैठक में अजित पवार, मैं और (चीनी उद्योग) परियोजना से जुड़े लोग मौजूद थे।’ दोनों राजनीतिक नेता वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (VSI) की वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लेने के लिए पुणे में थे, जिसके अध्यक्ष शरद पवार हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे स्थित वीएसआई के सदस्य हैं, जो चीनी उद्योग से जुड़ा एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। 

चाचा से दूर बैठे अजित पवार

वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में जुलाई 2023 में हुए विभाजन के बाद पहली बार इसकी वार्षिक आम सभा (AGM) की बैठक में शामिल हुए। एजीएम के दौरान अजित पवार अपने चाचा से दूर बैठे, जो विपक्षी NCP (SP) के प्रमुख हैं। शुरुआती व्यवस्था के अनुसार दोनों को एक-दूसरे के बगल में बैठना था। 

बैठक व्यवस्था में किया बदलाव

सत्तारूढ़ राकांपा का नेतृत्व करने वाले उप-मुख्यमंत्री ने अपनी नाम पट्टिका को एक कुर्सी दूर कर दिया, जिससे महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल उनके बीच बैठ गए। बैठने की व्यवस्था में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने स्पष्ट किया कि बाबासाहेब पाटिल कार्यक्रम के दौरान कुछ खास बातें बोलना चाहते थे और इसीलिए वह (राज्य मंत्री) उनके (शरद पवार के) बगल में बैठे थे। 

मैं कभी भी उनसे बात कर सकता हूं- अजित पवार

अजित पवार ने भी इसी तरह का स्पष्टीकरण दिया। डिप्टी सीएम ने गुरुवार को बैठने की व्यवस्था में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘बाबासाहेब (शरद) पवार साहेब से बात करना चाहते थे। मैं उनसे (शरद पवार से) कभी भी बात कर सकता हूं। अगर मैं एक कुर्सी दूर भी बैठूं तो मेरी आवाज इतनी तेज है कि दूर बैठा कोई भी सुन सकेगा।’

भाषा के इनपुट के साथ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *