एचटीसी और गूगल
HTC ने Google के साथ नई डील की है, जिसमें ताइवानी कंपनी अपने XR हेडसेट यूनिट को बेचने का फैसला किया है। गूगल और एचटीसी के इस डील का असर एप्पल के मार्केट पर पड़ सकता है। गूगल ने इस डील के लिए 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,156 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ताइवानी टेक कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार 23 जनवरी को कंफर्म किया है। HTC के मुताबिक Google के साथ इस डील को साल की पहली तिमाही में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ताइवानी कंपनी ने गूगल के साथ बड़ी डील की हो। इससे पहले भी 2017 में HTC ने गूगल को अपनी स्मार्टफोन ऑपरेशन बेचा था।
2017 में पहली बड़ी डील
HTC ने 2017 में Google के साथ 1 बिलियन डॉलर की बड़ी डील की थी। इस डील में कंपनी ने गूगल को अपनी स्मार्टफोन यूनीट के ऑपरेशन को बेचने का फैसला किया था। 2010 के दशक में HTC दुनियाभर में अपनी टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय था। चीनी कंपनियों के मार्केट में आने के बाद से Nokia और Blackberry की तरह ही HTC को भी बड़ा नुकसान हुआ, जिसके बाद एचटीसी ने गूगल को अपना स्मार्टफोन ऑपरेशन बेच दिया था।
Android XR मार्केट
गूगल ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यह डील Android XR प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट में मील का पत्थर साबित होगा। कंपनी अपने हेडसेट और स्मार्ट ग्लास के इकोसिस्टम को मजबूत करने में लगी है। वहीं, HTC के वाइस प्रेसिडेंट लू चिया टे (Lu Chia-te) ने कहा कि कंपनी ने अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को गूगल को देने का फैसला किया है। यह एक नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस की तरह होगा। यह कोई बॉयआउट और एक्सक्लूसिव लाइसेंस नहीं है। भविष्य में HTC इसे इस्तेमाल कर सकता है।
Apple और Meta का दबदबा
ग्लोबल मार्केट में Apple और Meta के VR यानी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट काफी लोकप्रिय हैं। IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में Apple Vision Pro का मार्केट शेयर 2023 के मुकाबले साल-दर-साल ग्रोथ करने की संभावना है। इस समय 55.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ एप्पल का दबदबा है। हालांकि, इस रेस में Meta Quest 3 की भी एंट्री हो चुकी है, जिससे एप्पल को तगड़ी चुनौती मिल रही है। Google के मार्केट में एंटर करने के बाद यह मुकाबला और दिलचस्प हो सकता है।
यह भी पढ़ें – BSNL के करोड़ों यूजर्स को अब मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी, 65 हजार से ज्यादा 4G टावर हुए LIVE