Pics: प्रयागराज महाकुंभ में ड्रोन शो का अद्भुत नजारा, तस्वीरों में देखें दिव्य झांकियां


  • महाकुम्भ में शुक्रवार को प्रयागराज के सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यूपी पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया।

    Image Source : pti

    महाकुम्भ में शुक्रवार को प्रयागराज के सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यूपी पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद से आसमान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन किया गया।

  • ड्रोन शो में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा। इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    Image Source : india tv

    ड्रोन शो में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा। इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  • ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया।

    Image Source : india tv

    ड्रोन के जरिए आसमान में महाकुम्भ और उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो उकेरा गया, जिसने सभी को आकर्षित किया।

  • शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं।

    Image Source : india tv

    शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं।

  • ड्रोन शो में 'समुद्र मंथन' का सजीव चित्रण दिखाया गया। महाकुंभ में ड्रोन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    Image Source : india tv

    ड्रोन शो में ‘समुद्र मंथन’ का सजीव चित्रण दिखाया गया। महाकुंभ में ड्रोन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

  •  ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था।

    Image Source : india tv

    ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा। यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था।

  • इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

    Image Source : india tv

    इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

  • यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने शोभा बढ़ाई।

    Image Source : india tv

    यूपी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी ने शोभा बढ़ाई।

  • 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले एक शानदार ड्रोन शो ने शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेला क्षेत्र को रोशन किया। शो के दौरान सनातन परंपरा की विरासत को आधुनिक तकनीक के जरिए प्रदर्शित किया गया है।

    Image Source : india tv

    24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले एक शानदार ड्रोन शो ने शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेला क्षेत्र को रोशन किया। शो के दौरान सनातन परंपरा की विरासत को आधुनिक तकनीक के जरिए प्रदर्शित किया गया है।

  • लाइट और म्यूजिक का चकाचौंध लाखों भक्तों और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सुचारू चलने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

    Image Source : india tv

    लाइट और म्यूजिक का चकाचौंध लाखों भक्तों और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सुचारू चलने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

  • बता दें कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इसमें रूस और यूक्रेन के संत भी शामिल होने पहुंचे हैं। युद्ध कर रहे दोनों देशों के संत एक ही जगह बैठकर भजन-कीर्तन करते नजर आए।

    Image Source : india tv

    बता दें कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इसमें रूस और यूक्रेन के संत भी शामिल होने पहुंचे हैं। युद्ध कर रहे दोनों देशों के संत एक ही जगह बैठकर भजन-कीर्तन करते नजर आए।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *