Video: भुवनेश्वर में ATM मशीन ले उड़े चोर, कैश निकालने के बाद नाले में फेंका और हो गए फरार


ATM Machine

Image Source : INDIA TV
एटीएम मशीन चोरी करते आरोपी

ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़ी चोरी की घटना हुई। चोरों ने एटीएम मशीन उखाड़कर उसमें रखी नकदी लूट ली और बाद में मशीन को गंगुआ नाले में फेंक दिया। घटना देर रात हुई। मशीन को नाले में फेंकने के बाद चोर बड़ी आसानी से कैश लेकर फरार हो गए। गंगुआ नाले से एटीएम मशीन बरामद कर ली गई है।  

पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा भी जब्त किया है। पुलिस को शक है कि एटीएम मशीन की चोरी में इसी ऑटो का इस्तेमाल हुआ था। मामले की जांच तेज कर दी गई है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़ी अहम जानकारी मिल सके। एटीएम चोरी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चार अपराधी नजर आ रहे हैं। सभी ने कपड़े के मास्क से अपना पूरा चेहरा ढंका हुआ है। इसके साथ ही सभी चोरों ने कैप वाली जैकेट पहनी है, जिससे उनका पूरा सिर भी ढंका हुआ है। इसी वजह से अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।

कर्नाटक के बीदर में लूटे थे 93 लाख

एक सप्ताह पहले बाइक सवार दो चोरों ने कर्नाटक के बीदर में एक एटीएम वैन लूट ली थी। आरोपियों ने वैन में तैनात गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, ड्राइवर को भी गोलीबारी में घायल कर दिया था। 93 लाख लूटने के बाद ये चोर बाइक में फरार हो गए थे और हैदराबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए बस पकड़ी, लेकिन जब बस कंपनी के मैनेजर को उन पर शक हुआ तो आरोपियों ने गोलीबारी कर दी थी और मौके से भाग गए थे।

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *