अयोध्याः अयोध्या की मिल्कीपुर सीट बीजेपी और सपा के लिए नाक का सवाल बन गई है। इस प्रतिष्ठापूर्ण सीट को जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने मिल्कीपुर क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद आरके चौधरी सांसद और पूर्व मंत्री पवन पांडे आज मिल्कीपुर क्षेत्र में जन संवाद किया।
अवधेश प्रसाद ने किया जीत का दावा
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में ऐसा माहौल है कि किसी गांव में चले जाइए, किसी चौराहे पर चले जाइए। सपा का ही माहौल मिलेगा। बीजेपी पर चुटकी लेते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर रात में जाना है तो छुट्टे जानवरों से बचकर जाना। उन्होंने कहा कि माहौल इस कदर बन चुका है कि भाजपा की विदाई तय है। अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि भाजपा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी। मिल्कीपुर से ही 2027 का साफ सुथरा रास्ता निकलेगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी।
पवन पांडे ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम योगी की रैली पर सवाल उठाते हुए स्टार प्रचारक पवन पांडे ने कहा कि देख सपाई बिटिया घबराई का नारा दिया गया है। बीएचयू में क्या हुआ था जिस बेटी के साथ दो दुर्दांत घटना हुई थी। भाजपा यूथ के तीनों नेता थे जिन्होंने बेटी के साथ दुराचार किया था। भाजपा के न जाने कितने नेताओं पर दुराचार के मुकदमे दर्ज हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि सपा की सरकार में बेटियों को सम्मान मिला।
पवन पांडे ने कहा कि सपा सरकार ने डायल 1090 हमने शुरू किया, कन्या विद्या धन शुरू किया। बेरोजगारी भत्ता शुरू किया। गरीब बेटियों की शादी का अनुदान दिया। महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया, महिलाओं का मान सम्मान समाजवादी पार्टी में है।
आरके चौधरी बोले- सभी वर्ग सपा के साथ
सांसद आरके चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर में ऐसा माहौल है कि हम भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका देने जा रहे हैं। इसकी बानगी लोकसभा चुनाव में देखने को मिली है। इस समय हमारे पास 37 सांसद हैं। जहां तक इस सीट की बात है इसमें अगड़े भी साथ हैं, पिछड़े भी साथ हैं, हिंदू भी साथ है मुसलमान भी साथ हैं। दलित भी साथ हैं अन्य वर्ग भी साथ में है। उन्होंने दावा किया कि सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद बंपर वोट से चुनाव जीतेंगे।
हनुमानगढ़ी के संत राजू दास के स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर आर चौधरी ने कहा कि वह संत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। वह कुछ भी बोल सकते हैं। साधु संत होना अलग बात है। इंसान होना अलग बात है। राजू दास जो भाषा बोले हैं कोई पढ़ा लिखा आदमी नहीं बोलेगा।