श्रीनगर: भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। ट्रेन अंजी खाद पुल से भी गुजरेगी जो भारत का पहला केबल-आधारित रेल पुल है और चिनाब ब्रिज से भी गुजरेगी, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। ट्रेन को विशेष रूप से कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के अनुसार डिजाइन किया गया है।
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेनें अपनी स्पीड और सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं। इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का बेहतर ध्यान रखा जाता है। इसकी स्पीड इतनी तेज होती है कि यह यात्रियों को उनकी मंजिल पर जल्द पहुंचा देती है। दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों को खूब भा रही हैं।
दिल्ली से कटरा जाने में कितना लगता है समय?
नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और कटरा के बीच 655 किमी की दूरी 8 घंटे और 5 मिनट में तय करती है। यह ट्रेन अंबाला छावनी, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट छावनी और जम्मू तवी में रुकती है। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा विकसित किया गया था और 3 अक्टूबर, 2019 को इसका उद्घाटन किया गया था।
गौरतलब है कि रेलवे की ओर से भारत के विभिन्न क्षेत्रों को कश्मीर घाटी से जोड़ने के लिए बीते लंबे समय से कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। ऐसे में दिसंबर 2024 में ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली से श्रीनगर को सीधा जोड़ने वाली रेल लाइन जनवरी में शुरू हो सकती है। इस रूट पर वंदे भारत जैसी ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी थी। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी।
ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होने से यात्रियों में खुशी की लहर है।