हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस ने हाईटेक सिटी और गाचीबोवली फ्लाईओवर पर ‘डाइजेस्ट द ग्रोथ’ लिखे पोस्टर लगाए हैं। जो बात कई लोगों का ध्यान खींच रही है। पोस्टरों पर पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर और उनके बेटे केटीआर की पेट पकड़े हुए तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। कांग्रेस ने पूरे हैदराबाद में होर्डिंग लगाकर कहा है कि यह सीने में जलन की सबसे अच्छी दवा है। पोस्टर में ईनो (ENO) भी छपा है।
ENO का प्रयोग करें, विकास को पचाएं
पोस्टर में लिखा है “निवेश देखने के बाद पेट में दर्द हो रहा है?.. ENO का प्रयोग करें! ईनो चालू! उन होर्डिंग्स में पेट की सूजन दूर हो गई..” भी लिखा हुआ है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में टीम ने कहा कि दावोस दौरे के दौरान राज्य ने 1.78 लाख करोड़ रुपये के निवेश के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे देखकर कांग्रेस के कई नेता कमेंट कर रहे हैं कि वे इनो को मुफ्त में पब्लिसिटी दे रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने होर्डिंग्स और बैनर लगाए हैं जिनमें दिखाया गया है कि केसीआर और केटीआर पेट की सूजन से पीड़ित हैं।
केसीआर-केटीआर के खिलाफ लगाए पोस्टर
बीआरएस ने कांग्रेस पर बोला हमला
ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पोस्टर को लेकर बीआरएस ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। बीआरएस का आरोप है कि सीएम रेवंत रेड्डी का गिरोह फर्जी निवेश की आड़ में हजारों करोड़ रुपये लूट रहा है। बीआरएस नेता ये भी चुटकी ले रहे हैं कि दावोस को कांग्रेस ने डेस्टिनेशन वेडिंग बना दिया है। जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों देसी हैं लेकिन शादी विदेश में हो रही है।
बीआरएस ने साधा सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना
विपक्षी बीआरएस के प्रवक्ता एम कृष्णक ने कहा कि रेवंत के डिप्टी सीएम ने टिप्पणी की है कि एमओयू का मतलब वास्तविक निवेश नहीं है। कृषांक ने आगे आरोप लगाया कि रेवंत रेड्डी ने पूरी दावोस यात्रा को फर्जी मुद्दा बना दिया है। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब रेवंत रेड्डी और उनकी टीम ने 40,000 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी, लेकिन 40 पैसे का भी निवेश नहीं हुआ। कृषांक ने आगे कहा कि दावोस एक डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह था।