न ‘कंगुवा’, न ही ‘राधेश्याम’, ये है साउथ की सबसे बड़ी FLOP, बजट का एक चौथाई भी नहीं निकाल पाई


Game Changer

Image Source : INSTAGRAM
2025 की पहली फ्लॉप फिल्म

पिछला साल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बेहतरीन रहा है। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा’ की मच अवेटेड सीक्वल फिल्म ‘पुष्पा 2’ 2024 में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर डाली थी। ‘पुष्पा 2’ ने 21 दिनों में दुनिया भर में 1705 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। खास बात यह थी कि ‘पुष्पा 2’ ने हिन्दी सिनेमा के 100 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए थे। फिल्म ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का इंडिया कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन 2025 में रिलीज हुई पहली साउथ की फिल्म फ्लॉप रहीं।

करोड़ों डुबाने वाली साउथ वो फिल्म

पिछले साल कमल हासन, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह की ‘इंडियन 2’ रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। साल 2022 में प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज हुई थी, लेकिन इसकी कहानी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। इन फिल्मों की रिलीज से पहले तो मेकर्स ने खूब बज बनाया, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। साउथ की इन फिल्मों की लिस्ट में अब एक और सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म शामिल हो गई जो 2025 में रिलीज हुई। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘गेम चेंजर’ है।

2025 की पहली फ्लॉप

‘गेम चेंजर’ 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है, जिसमें साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं। दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म गेम चेंजर बजट के मामले में ‘इंडियन 2’, ‘कंगुवा’ और ‘राधे श्याम’ से काफी आगे है। 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद राम चरण और कियारा आडवाणी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। रिलीज के 10 दिनों तक भी फिल्म अपने बजट का एक चौथाई नहीं कमा पाई। हफ्तेभर के अंदर ही फिल्म के कलेक्शन ने ये बता दिया है कि इसका हिट होना बहुत मुश्किल है। बता दें कि ‘गेम चेंजर’ 14 फरवरी, 2025 को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *