बॉलीवुड के लिए मिसाल बनी साउथ की ये मूवी, 12 दिनों में की छप्परफाड़ कमाई, बजट से तीन गुना किया कलेक्शन


Madha Gaja Raja

Image Source : X
बॉलीवुड फिल्मों के लिए मिसाल बनी साउथ की ये मूवी

‘बेबी जॉन’, ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ जैसी फिल्में हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें से कुछ फिल्में बिग बजट थीं। लेकिन, बेहतरीन स्टारकास्ट होने के बावजूद यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसी बीच 12 साल बाद रिलीज हुई साउथ की एक फिल्म ने कमाई के मामले में इन सभी को जबरदस्त टक्कर दे दी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं। उसका नाम ‘मधा गजा राजा’ है। ‘मधा गजा राजा’ लंबे समय से रिलीज के लिए रुकी हुई थी जो अब 12 साल बाद पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दस्तक देते ही तहलका मचा दिया।

फिल्म ने की बजट से तीन गुना कमाई

‘मधा गजा राजा’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें साउथ सुपरस्टार विशाल लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और 12 दिनों के अंदर कम बजट में बनी ‘मधा गजा राजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर डाला है। सैकनिल्क के अनुसार विशाल की इस फिल्म ने भारत के अंदर 40.76 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ‘मधा गजा राजा’ ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा कर साबित कर दिया है कि किसी भी फिल्म की कहानी ही उसे हिट बनाती है।

12 साल बाद रिलीज होते की नोटों की बारिश 

बारह साल तक ‘मधा गजा राजा’ की कोई चर्चा में हुई, लेकिन अब रिलीज हुई तो दर्शक इसे देखने के लिए टूटकर पड़े। 12 साल के इंतजार के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिव्यू के साथ-साथ बेहतरीन माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है। अपनी शानदार कहानी की वजह से यह एक्शन कॉमेडी फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म में संथानम के वन-लाइनर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। यह फिल्म पहले 2013 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन के कारण यह फिल्म 12 साल बाद रिलीज हुई। ‘मधा गजा राजा’ की कहानी राजा नाम के एक लड़के पर बेस्ड है जो गलतफहमियों और पारिवारिक ड्रामा के जाल में फंस जाता है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *