CBSE Board Exam 2025: अगर परीक्षा में करते पाए गए ये काम, तो लग सकता है 2 साल का बैन


सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (प्रतीकात्मक फोटो)

Image Source : FILE
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (प्रतीकात्मक फोटो)

CBSE Board Exam 2025: इस साल होने वाली सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि धीरे-धीरे करीब आ रही है। दूसरी भाषा में कहें तो सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब बहुत अधिक समय शेष नहीं रह गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स फुली फोकस्ड होकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस को जारी किया है। इसमें कुछ ऐसी गाइडलाइंस हैं जिनका पालन न करने पर छात्रों को दो साल के लिए परीक्षा से बैन किया जा सकता है। आइए अब इसे खबर के माध्यम से विस्तार से समझते हैं।

कब किया जा सकता है दो साल के लिए छात्र को बैन?




परीक्षा हॉल/कक्ष/केंद्र से उत्तर पुस्तिका को बाहर ले जाना।


परीक्षा हॉल से प्रश्न पत्र या उसके किसी भाग को बाहर ले जाना।


निरीक्षक/जांच स्टाफ की रिपोर्ट द्वारा समर्थित


उत्तर पुस्तिका/पूरक उत्तर पत्रक या उसके किसी भाग को परीक्षा हॉल से बाहर ले जाना।

निरीक्षक/जांच स्टाफ की रिपोर्ट द्वारा समर्थित


परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास रखना, उसका उपयोग करना या उपयोग करने का प्रयास करना, जिसका उपयोग संचार उपकरण के रूप में किया जा सकता है।

निरीक्षक/जांच स्टाफ की रिपोर्ट द्वारा समर्थित

वर्तमान वर्ष के साथ-साथ अगले वर्ष की सभी विषयों की परीक्षा रद्द की जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों को सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी।

परीक्षा हॉल मे क्या ले जा सकते हैं अंदर

  • छात्र अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी (रेगुलर स्टूडेंट्स)ले जा सकते हैं। 
  • प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक वेलिड आईडी प्रूफ ले सकते हैं। 
  • स्टेशनरी आइटम ले जा सकते हैं। जैसे- पारदर्शी पाउच, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इंक/बॉल पॉइंट/जेल पेन, स्केल, लेखन पैड, इरेजर
  • एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल
  • मेट्रो कार्ड, बस पास, मनी

क्या है ड्रस कोड?

  • नियमित छात्रों के लिए – स्कूल यूनिफॉर्म
  • निजी छात्रों के लिए – हल्के कपड़े

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *