CHUNA MANCH: दिल्ली किसकी? ‘चुनाव मंच’ पर पहुंचे पंजाब के CM भगवंत मान, जनता के सवालों का दे रहे जवाब


'चुनाव मंच' पर पंजाब के CM भगवंत मान।

Image Source : INDIA TV
‘चुनाव मंच’ पर पंजाब के CM भगवंत मान।

Chunav Manch: दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी जीत दर्ज कर लगातार चौथी बार सत्ता में आने की बात कह रही है, तो वहीं बीजेपी 27 साल के वनवास के दिन खत्म होने की बात कह रही है। मैदान में कांग्रेस भी है जिससे आम आदमी पार्टी ने 2013 में सत्ता छीनी थी। इंडिया टीवी के दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में हमने विभिन्न सियासी दलों के नेताओं से जनता के सवालों पर जवाब मांगे। आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘चुनाव मंच’ में अपनी पार्टी की संभावनाओं पर खुलकर बात की और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। 

‘जनता सबसे बड़ा सर्वे करती है’

एक सवाल के जवाब में पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पंजाब में किसी ने सोचा था कि पार्टी सरकार में आएगी? किसी सर्वे में आया था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी? किसी सर्वे में आया था कि हमें इतनी सीटें मिलेंगी? MCD में किसी ने सोचा था कि आम आदमी पार्टी आएगी? जनता सबसे बड़ा सर्वे करती है। जनता की आंखों से पता चलता है। अगर जनता नारे का जवाब गर्दन नीची करके देते हैं तो इसका मतलब आपको वोट नहीं देंगे भले ही आपकी रैली में आ गए हों। जब वे आपके नारा लगाते ही जोश में नारा लगाएं तो इसका मतलब है कि वे आपके साथ हैं।’

‘हमने 50 हजार सरकारी नौकरियां दीं’

पंजाब सरकार द्वारा किए गए कामों पर बोलते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘हमने पंजाब में 50 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। इसमें किसी का एक रुपया रिश्वत या सिफारिश नहीं लगी।’ सीएम मान ने बिजली और अन्य क्षेत्रों में किए अपने कामों के बारे में भी बात की।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *