Chunav Manch: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में फिर से वापसी के लिए बेताब है। इंडिया टीवी के खास कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ पर दिल्ली के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में शामिल हुईं। सीएम आतिशी ने दिल्ली चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के खास सवालों के जवाब दे रही हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को है वोटिंग
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं। वोटिंग के तीन दिन बाद यानी 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। दिल्ली में प्रमुख लड़ाई आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है। कांग्रेस भी कुछ सीटों पर फाइट करते हुए नजर आ रही है।