CHUNAV MANCH: इस बार किसकी होगी दिल्ली? वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- ’27 साल का वनवास खत्म होगा’


chunav manch, delhi assembly elections 2025, chunav manch live

Image Source : PTI
दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा।

Chunav Manch: दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। आम आदमी पार्टी जहां इन चुनावों में जीत दर्ज कर लगातार चौथी बार सत्ता में आने की बात कह रही है, वहीं बीजेपी का दावा है कि उसका ढाई दशकों का वनवास खत्म होने वाला है। सत्ता की लड़ाई में कांग्रेस भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और लगातार हुंकार भर रही है। इंडिया टीवी विभिन्न सियासी दलों के नेताओं और दावों को जनता के सामने पुख्ता तरीके से चुनाव मंच लेकर आया है। फिलहाल चुनाव मंच में दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा अपनी पार्टी के की तरफ से जनता के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

‘इस बार दिल्ली में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा’

एक सवाल के जवाब में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा ‘कलयुग में भगवान राम का वनवास 14 साल का था, कलयुग में हमारा वनवास 27 साल का हो गया। लेकिन इस बार हम जीत दर्ज करेंगे। कुछ कमियां हमारी भी रही हैं। हम नगर निगम और लोकसभा चुनाव शान से जीतते रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में शिकस्त मिलती रही है। लेकिन इस बार बीजेपी का ही सदस्य दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा।’ सचदेवा ने बताया कि कैसे लोकसभा चुनावों के मुकाबले विधानसभा चुनावों में वोटरों की संख्या बढ़ती रही है। सचदेवा ने कहा कि हमने अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश की है, और इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा।

देखें पूरा इंटरव्यू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *