
अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीवी ने ‘चुनाव मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में दिल्ली की सियासत से जुड़े तमाम दिग्गज आएंगे और दिल्ली चुनाव पर हो रहे इस महासम्मेलन में जनता के सवालों का सामना करेंगे। इस कड़ी में ‘चुनाव मंच’ के सबसे पहले मेहमान दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल हैं।
दिल्ली में चल रहीं सियासी संग्राम की तैयारियां
दिल्ली में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दिल्ली वाले एक बार फिर केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे या फिर बीजेपी को 27 साल बाद मौका मिलेगा? एक तरफ अरविंद केजरीवाल का चेहरा है तो दूसरी तरफ बीजेपी का संगठन है। हालांकि आम आदमी पार्टी पूछ रही है कि बीजेपी की बारात का दूल्हा कौन है? बीजेपी का चेहरा कौन है?
वहीं बीजेपी भी केजरीवाल के वादों को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर रही है। चुनावों के ऐलान से पहले केजरीवाल कई वादे कर चुके हैं। ऑटो वालों, सीनियर सिटीजंस और पुरोहितों, ग्रंथियों के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। वह सनातन सेवा समिति का ऐलान करके हिंदू कार्ड भी खेल चुके हैं।
वहीं बीजेपी ने भी केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। मैदान में कांग्रेस भी है। सवाल है क्या कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के वोट काटकर बीजेपी की राह आसान करेगी? क्या बीजेपी को मौका मिलेगा या अरविंद केजरीवाल जीत का चौका लगाएंगे?
