ICC ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का किया ऐलान, रोहित शर्मा बने कप्तान, चार भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका


Rohit Sharma

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

साल 2024 टी20 इंटरनेशनल के लिए बेहद खास रहा। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया गया था। जहां टीम इंडिया ने 17 सालों के बाद ट्रॉफी जीती थी। आईसीसी ने अब टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। टीम इंडिया ने साल 2024 में रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा के अलावा तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में मौका मिला है। ऐसे में आइए इस टीम के बारे में पूरी जानकारी आपको देते हैं।

टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों को मिला मौका

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में भारत का दबदबा नजर आया। भारतीय टीम के चार खिलाड़ी इस बार टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन प्लेयर्स में रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने साल 2024 में टी20 क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। यह सभी प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे। वहीं फाइनल में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने तो कमाल का प्रदर्शन भी किया था।

इन देशों के खिलाड़ी शामिल

भारत के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के एक, इंग्लैंड के एक, पाकिस्तान के एक, वेस्टइंडीज के एक, जिम्बाब्वे के एक, श्रीलंका के एक और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को मौका मिला है। यानी कि भारत इकलौता ऐसा देश है जिसके एक से अधिक खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। इस टीम में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को विकेटकीपर बनाया गया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, इंग्लैंड के फिल स्लाट, पाकिस्तान के बाबर आजम, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को शामिल किया गया है।

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर

रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें

अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी भारत के लिए जल्द करेगा T20I में वापसी

IPL से पहले LSG बल्लेबाज ने मचाया गदर, रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक रचा कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *